दो कोरोना पॉजिटिव फिर मिले, पॉजिटिवों की संख्या 177 पहुंची

Two Corona positives meet again, number of positives reached 177
दो कोरोना पॉजिटिव फिर मिले, पॉजिटिवों की संख्या 177 पहुंची
दो कोरोना पॉजिटिव फिर मिले, पॉजिटिवों की संख्या 177 पहुंची

दो कोरोना पॉजिटिव फिर मिले, पॉजिटिवों की संख्या 177 पहुंची
डिजिटल डेस्क जबलपुर। मेडिकल कॉलेज की वायरोलॉजी लैब से आज रविवार की दोपहर मिली 46 सेम्पल की रिपोर्ट में कोरोना के दो पॉजिटिव प्रकरण पाए गए हैं । पॉजिटिव पाये गये व्यक्तियों में सर्वोदय नगर रानीताल की पचास वर्षीय महात्तम्मा और 63 वर्ष के देवदानम शामिल हैं । इन्हें मिलाकर जबलपुर में कोरोना पॉजिटिव प्रकरणों की संख्या अब 177 हो गई है ।

Created On :   17 May 2020 5:21 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story