- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- जिला चिकित्सालय में दो दिवसीय...
जिला चिकित्सालय में दो दिवसीय स्वास्थ्य शिविर आरंभ
डिजिटल डेस्क, पन्ना। आजादी के अमृत महोत्सव के तहत जिला चिकित्सालय पन्ना में आयोजित दो दिवसीय स्वास्थ्य शिविर का शुभारंभ मध्य प्रदेश शासन के मंत्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह द्वारा किया गया। आयोजित स्वास्थ्य शिविर के शुभारंभ कार्यक्रम में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. विद्या सागर उपाध्याय, सिविल सर्जन डॉ. एल.के. तिवारी, पन्ना एसडीएम सत्यनारायण दर्र्राे भाजपा प्रदेश कार्य समिेित के सदस्य सतानंद गौतम, नगर पालिका पन्ना के नवनिर्वाचित पार्षद श्रीमती आशा गुप्ता, सासंद के निज सहायक तारेन्द्र शेखर पाठक, वरिष्ठ भाजपा नेता विनोद तिवारी, भाजपा के नगर महामंत्री राज कुमार वर्मा आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे। स्वास्थ्य शिविर के शुभारंभ में अतिथियों का स्वागत मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.व्हीएस उपाध्याय एवं सिविल सर्जन डॉ.एल.के. तिवारी द्वारा किया गया। आयोजित स्वास्थ्य शिविर के शुभारंभ कार्यक्रम में मंत्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा कि स्वास्थ्य शिविर अपने उद्देश्यों की पूर्ति में सफल होगा। उन्होनें कहा कि सरकार लोगो को बेहतर चिकित्सा सेवाये मिले इसके लिए लगातार काम रहे है। स्वास्थ्य शिविर के माध्यम से अन्य प्रकार की सेवाए भी लोगों यहां पर एक साथ दी जा रही है। उन्होनें कहा कि जिले में चिकित्सा व्यवस्थाओं और सुविधाओं को लेकर सतत प्रयास जारी है।
मरीजों को नि:शुल्क जांच परार्मश एवं दवायें शिविर में मिली
जिला स्तरीय स्वास्थ्य शिविर के प्रथम दिन ११६० हितग्राहियों का पंजीयन हुआ। जिसमें सभी ब्लॉको से आए हितग्राहियों ने अपनी बीमारी के अनुसार से डाक्टरो से नि:शुल्क जांच,परार्मश प्राप्त किया गया। मरीजों को इस दौरान नि:शुल्क रूप से दवाईयां वितरण की गई। शिविर मेंं विकलांग बोर्ड द्वारा विकलांग प्रमाण पत्र,आयुष्मान कार्ड एवं टैलीकंसल्टेसन की सुविधा का विशेष रूप लोगो ने लाभ प्राप्त किया। शिविर के दौरान स्वास्थ्य विभाग के राष्ट्रीय कार्यक्रम टीबी उन्मूलन,कुष्ठ उन्मूलन,एडस नियंत्रण,मलेरिया नियंत्रण,जन्मजात विकृति,राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम मानसिक रोग,गर्भवती माताओं की जांच,आंँख,नाक कान,गले की जांच के विशेषज्ञ चिकित्सकों के साथ आयुर्वेद विभाग की सेंवाओ के लिए १९ कांउटर बनाये गये थे। जहां से बाहर से आए वरिष्ठ एवं जिला चिकित्साल में पदस्थ चिकित्सकों द्वारा अपनी सेवाए प्रदान की गई। स्वास्थ्य शिविर के आयोजन में राजेश चौरहा, दीपक सिंह राजपूत, सलीम खांन, राजेश तिवारी तथा चिकित्सा स्टाफ द्वारा सहयोग प्रदान किया गया।
Created On :   1 Aug 2022 6:03 PM IST