- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- दो दिवसीय योजना सखी प्रशिक्षण...
दो दिवसीय योजना सखी प्रशिक्षण सम्पन्न
डिजिटल डेस्क पन्ना। म.प्र. राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन अंतर्गत विकासखण्ड पन्ना अंतर्गत जनपद पंचायत पन्ना मे दो दिवसीय योजना सखी का प्रशिक्षण दिनांक 01फरवरी२०२२ को संपन्न हुआ। योजना सखी अंतर्गत चिन्हित शिक्षित 30 महिला समूह सदस्यों द्वारा प्रशिक्षण लिया गया। प्रशिक्षण हकदर्शन संस्था से आये मास्टर ट्रेनर्स अजय राय एवं ईश्वर बैरागी द्वारा दिया गया। प्रशिक्षण का उददेश्य शासन की विभिन्न योजनाओ ं की जानकारी, उनकी पात्रता,ग्रामीण स्तर पर बनाये जाने वाली विभिन्न योजनाओं के कार्ड जैसे- पैन कार्ड, वोटर कार्ड, जन्म प्रमाण पत्र, मजदूरी कार्ड, ई-श्रम कार्ड, आय प्रमाण पत्र, उज्जवला योजना कार्ड आदि हेतु बनवानाआदि की जानकारी दी गई । प्रशिक्षण कार्यक्रम मे विकासखण्ड मिशन प्रबंधक विवेक कुमार मिश्रा एवं प्रशिक्षण प्रभारी मनीष पाण्डेय उपस्थित रहे।
Created On :   2 Feb 2022 10:32 AM IST