सडक हादसे में दो की घटना स्थल पर मौत, तीन अन्य घायल

Two died on the spot in a road accident, three others injured
सडक हादसे में दो की घटना स्थल पर मौत, तीन अन्य घायल
शहडोल सडक हादसे में दो की घटना स्थल पर मौत, तीन अन्य घायल

डिजिटल डेस्क, शहडोल। ब्यौहारी थाना क्षेत्र के लगभग 18 दूर ब्योहारी सीधी सड़क मार्ग पर ग्राम बोड्डिया के पास बोरोलो गाड़ी रफ्तार थी जिससे अनियंत्रित होकर तीन पलटी खा कर सड़क किनारे जा गिर गई। गाड़ी मृतक कि ही थी। जिसमे 5 लोग सावर थे। 2 लोगों कि घटना स्थल पर मौत हो गई और 3 लोग गम्भीर घायल हुये, जिन्हें ब्योहारी के स्व.लवकेश सिंह सिविल अस्पताल मे भर्ती कराया गया है। जहाँ उपचार चल रहा है ।

ग्राम सलैया टोला चरखरी से गजरी टोला दमड़ी ग्राम जिला सीधी बारात लेकर गया हुआ था। जहां से लौटते समय बोड्डिहा में गौशाला के सामने पलट गई। जबकि दो लोग शिवप्रताप पिता मान सिंह उम्र 32 साल तथा हरिशरन पिता रामशरण सिंह गौड़ उम्र 55 वर्ष मौके से ही खत्म हो गए। घायलों में दो 12 वर्षीय बालक हैं जिनके सिर एवं हाथ में गंभीर चोटें आई हैं। जबकि तीन अन्य बुजुर्गों को भी गंभीर चोट लगी है।

बताया गया है, कि वाहन चालक मृतक शिवप्रताप तेज गति से वाहन चलाते हुए आ रहा था। अगले टर्निंग में जैसे ही गौशाला के समीप पहुंचा कि बोलेरो अनियंत्रित होकर सड़क किनारे जा गिरी। तीन चार बार उलटी पलटी खाई ।
मौके से थाना प्रभारी अनिल पटेल, आरक्षक सुखेंद्र त्रिपाठी, सहित पुलिस बल पहुंच कर घायलों को अस्पताल में पहुंचाया जबकि मृतकों का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया गया।
 

Created On :   4 May 2022 3:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story