- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- बैंकों में नौकरी लगाने के नाम पर दो...
बैंकों में नौकरी लगाने के नाम पर दो दर्जन युवकों से ठगी
डिजिटल डेस्क, नागपुर। दो दर्जन बेरोजगारों को विविध राष्ट्रीयकृत बैंकों में नौकरी लगा देने का झांसा देकर आरोपी ने लाखों रुपए ठग लिए। प्रकरण उजागर होने पर सोमवार को आरोपी के खिलाफ सदर थाने में प्रकरण दर्ज किया गया। आरोपी कोराडी नाका निवासी सचिन सुरेश आठवले (35) है। पीड़ित बेरोजगार तनवीर खान समेत दर्जनभर बेरोजगार युवक हैं। सचिन का सदर स्थित मंगलवारी कॉम्प्लेक्स में ग्लोबल अर्थ टेक्नोलॉजी सर्विसेस नाम से जॉब प्लेसमेंट का ऑफिस है। उसने कई बेरोजगारों को विविध राष्ट्रीयकृत बैंकों में नौकरी लगा देने का झांसा दिया। 12 अगस्त 2020 से 14 अप्रैल 2021 के बीच पीड़ितों ने आरोपी के कहने पर उसके बैंक खाते में लाखों रुपए जमा किए। इसके बाद आरोपी ने उन्हें फर्जी नियुक्ति-पत्र थमाया है। पीड़ित जब संबंधित बैंकों में नौकरी ज्वाइन करने पहुंचे, तब नियुक्ति-पत्र फर्जी होने का खुलासा हुआ।
अब तक लिए हैं 11 लाख रुपए
पीड़ितों ने आरोपी से अपनी रकम वापस मांगने पर वह टालमटोल करने लगा। आखिरकार लगभग दर्जनभर पीड़िताें ने इसकी सदर थाने में शिकायत की। जांच-पड़ताल मेंे पुष्टि के बाद सचिन के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया गया। अभी तक पीड़िताें से लगभग 11 लाख रुपए लेने का खुलासा हुआ है। ठगी की रकम और पीड़ितों की संख्या बढ़ने की संभावना व्यक्त की जा रही है। जांच जारी है।
Created On :   9 Nov 2021 2:15 PM IST