साइट पर ही भिड़े दो इंजीनियर, रॉड से पिटाई, एक अस्पताल में भर्ती 

Two engineers clashed on site, thrashed with a rod, admitted to a hospital
साइट पर ही भिड़े दो इंजीनियर, रॉड से पिटाई, एक अस्पताल में भर्ती 
चले लात घूंसे साइट पर ही भिड़े दो इंजीनियर, रॉड से पिटाई, एक अस्पताल में भर्ती 

डिजिटल डेस्क, नागपुर. मामूली विवाद में साइट पर दो इंजीनियर आपस में भिड़ गए। एक इंजीनियर को लोहे की रॉड से पीटा गया। सोमवार को बेलतरोड़ी थाने में आरोपी इंजीनियर के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया। वर्धा रोड स्थित परसोड़ी में निजी अस्पताल का निर्माणकार्य जारी है। यह कार्य इंजीनियर भूषण तुलसीराम उपरीकर (45), सिद्धार्थ नगर और संतोष उद्धवराव डोंगरे (45), मूलत: भंडारा वर्तमान में सिद्धार्थ नगर निवासी की देख-रेख में जारी है। भूषण की साइट से संतोष ग्राइंडर मशीन उठा ले गया था, जिससे काम प्रभावित हो रहा था। भूषण ने मशीन ले जाने पर आपत्ति जताई और संतोष के साथ गाली-गलौज करने लगा। तैश में आए संतोष ने लोहे की रॉड से भूषण की पिटाई कर दी। कुछ मजदूरों ने मध्यस्थता कर भूषण को घायल अवस्था में अस्पताल पहुंचाया।

Created On :   14 Sept 2022 6:15 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story