- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- शहडोल
- /
- अधूरे सरकारी निर्माण पर पूरा भुगतान...
अधूरे सरकारी निर्माण पर पूरा भुगतान करवाने वाले दो इंजीनियर निलंबित
डिजिटल डेस्क,शहडोल। सरकारी निर्माण में ठेकेदार की मनमानी को छिपाने के साथ ही राशि का पूरा भुगतान करवा कर सरकार को नुकसान पहुंचाए जाने मामले में कमिश्नर राजीव शर्मा ने उमरिया के दो इंजीनियरों को निलंबित कर दिया है। इसमें केके जैन परियोजना यंत्री (एसडीओ) लोक निर्माण विभाग (पीआईयू) एवं पीएल कंवर तत्कालीन सहायक परियोजना यंत्री लोक निर्माण विभाग (पीआईयू) शामिल हैं।
दोनों के द्वारा हॉस्टल क्रमांक 351 व 140 में बरामदे में कोटा स्टोन न लगाकर पूरा भुगतान आहरित कर शासकीय राशि का दुरुपयोग करवाये जाने का आरोप है। बतादें कि उमरिया जिले के प्रभारी मंत्री से भाजपा जिलाध्यक्ष दिलीप पाण्डेय ने दोनों इंजीनियरों के खिलाफ निर्माण के दौरान अनियमितता बरतने के आरोप लगाकर जांच की मांग की थी। जिस पर शहडोल बकमिश्नर ने जांच करवाई और रिपोर्ट आने के बाद दोनों इंजीनियरों पर निलंबन की कार्रवाई की गई।
89 लाख रुपये के काम में कोटा स्टोन का 5 लाख 26 हजार मेजरमेंट, फिर भी इंजीनयर ने रोके महज डेढ़ लाख रुपये -
जांच में पाया गया कि कन्या छात्रावास व हॉस्टल निर्माण की लागत 89 लाख 74 हजार रुपये में इंजीनियर केके जैन ने कोटा स्टोन न लगाने के एवज में महज डेढ़ लाख रुपए की राशि रोकी और इसका भी उल्लेख माप पुस्तिका में नहीं किया। जबकि इंजीनयर ने माप पुस्तिका में कोटा स्टोन के एवज स्वयं ही लागत राशि 5 लाख 26 हजार रुपये दर्ज की है। कमोबेस ऐसी ही गड़बड़ी इंजीनियर पीएल कंवर द्वारा 351 सीटर बालिका छात्रावास निर्माण पाली में करना पाया गया।
Created On :   12 Nov 2022 1:21 PM IST