दो फर्जी पुलिस वालों ने तीन लोगों से लूटे 25 लाख , आसनगांव से मुंबई आए थे पीड़ित

Two fake policemen looted 25 lakhs from three people, the victims had come from Asangaon to Mumbai
दो फर्जी पुलिस वालों ने तीन लोगों से लूटे 25 लाख , आसनगांव से मुंबई आए थे पीड़ित
मुंबई दो फर्जी पुलिस वालों ने तीन लोगों से लूटे 25 लाख , आसनगांव से मुंबई आए थे पीड़ित

डिजिटल डेस्क, मुंबई। चेंबूर इलाके में दो फर्जी पुलिसवालों द्वारा तीन लोगों से 25 लाख रुपए लूटने का मामला प्रकाश में आया है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक आसनगांव इलाके में रहनेवाले शशिकांत डागले अपने दोस्त टी. सुनील व दिलीप जाधव के साथ अपनी नकदी को सफेद धन में बदलने के लिए मुंबई आए थे। डागले का मंजुलधारा नाम का एक शैक्षणिक ट्रस्ट व समाजिक संस्था है। डागले कल्याण में ट्रस्ट के नाम पर एक जमीन खरीदना चाहते थे। लेकिन इसके लिए उन्हें ट्रस्ट के खाते में पैसे जमा करने थे। 

नकदी को सफेद धन में तब्दील करने के लिए जाधव ने डागले का कंस्ट्रक्शन क्षेत्र से जुड़े एक कारोबारी से परिचय कराया था। कारोबारी ने नकद के बदले ट्रस्ट के खाते में पैसे जमा करने के लिए तैयार हुआ था। पुलिस के अनुसार कारोबारी के वादे के मुताबिक डागले, जाधव व सुनील मुंबई के घाटकोपर इलाके में पहुंच कर कारोबारी से संपर्क किया। कारोबारी ने कहा कि वे अपने आदमियों को भेज रहा है जो उन्हें उसके पास तक लेकर आएंगे। किंतु कुछ देर बाद वहां पर दो लोग आए जिन्होंने खुद को पुलिसवाला बताकर जांच के बहाने डागले से पैसो से भरा बैग व उनका मोबाइल ले लिया और उन्हें पुलिस की चौकी क्रमांक सात पर आने को कहा। किंतु जब डागले अपने साथियों के साथ पुलिस स्टेशन पहुंचे तो उन्हें अपने साथ ठगी का एहसास हुआ।

इस बारे में तिलकनगर पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक सुनील काले ने कहा कि हमने इस मामले को लेकर अज्ञात लोगों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 170,420 व 34 के तहत मामला दर्ज किया है। मामले की जांच प्रगति पर है। हम जल्द ही मामले से जुड़े आरोपियों को गिरफ्तार कर लेंगे।     


 

Created On :   27 Nov 2022 3:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story