बेचने से पहले दो गांजा तस्कर गिरफ्तार

Two ganja smugglers arrested before selling
बेचने से पहले दो गांजा तस्कर गिरफ्तार
नगदी और गांजा पुलिस ने किया जब्त बेचने से पहले दो गांजा तस्कर गिरफ्तार


डिजिटल डेस्क जबलपुर। मादक पदार्थ की तस्करी में लिप्त दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी मझौली बायपास ब्रिज के पास गांजा लेकर खड़े हुए थे, तभी पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर दबिश दी और आरोपियों को दबोच लिया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 750 ग्राम गांजा और नगदी भी बरामद की है। पुलिस अरोपियों से पूछताछ कर रही है कि वे गांजा कहां से लाते थे और किसको बेचा करते थे।  थाना सिहोरा  गिरीश धुर्वे ने बताया कि रात्रि में विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि मझौली बायपास ब्रिज के पास एक व्यक्ति रंग सावला हल्की सफेद दाढ़ी चौकड़ीदार शर्ट आसमानी रंग का लोवर पहने है हाथ में खाकी रंग का थैला लिये है थैले में मादक पदार्थ गांजा रखे है। सूचना पर एन.डी.पी.एस. एक्ट के प्रावधानों के तहत कार्यवाही करते हुये तत्काल योजनाबद्ध तरीके से जोधपुर पड़ाव में दबिश दी गयी जह रज्जब शाह उम्र 40 वर्ष निवासी पठानी मोहल्ला पनागर को गिरफ्तार किया है।
वहीं थाना प्रभारी तिलवारा परि.उ.पु.अ.  राहुल सैयाम ने बताया कि दिनॉक 30-8-21 की रात्रि में विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि मिथला बाई पटेल अपने घर के सामने स्टील के डिब्बे मे अवैध मादक पदार्थ गांजा रखकर बेचने के उद्देश्य से रखे हैं  । सूचना पर एन.डी.पी.एस. एक्ट के प्रावधानो के तहत कार्यवाही करते हुये तत्काल योजनाबद्ध तरीके से जोधपुर पड़ाव में दबिश दी गयी मिथला बाई अपने घर के सामने एक स्टील का डिब्बा लिए मिली जिसे मुखबिर की सूचना से अवगत कराते हुये तलाशी लेने पर स्टील के डिब्बा में 14 सफेद पन्नी के पैकेट स्टेपलर पिन से बंद थे तथा स्टील के डिब्बा मे 1 हजार 940 रूपये नगद मिले उक्त पैकेटों केा खोलकर देखने पर अवैध मादक पदार्थ गंाजा मिला, जो तौल करने पर कुल 150 ग्राम मादक पदार्थ गांजा होना पाया गया। आरोपिया मिथला बाई पटैल उम्र 44 वर्ष निवाीस जोधपुर पड़ाव के कब्जे से 150 ग्राम गांजा एवं 1 हजार 940 रूपये जप्त करते हुये आरोपिया के विरूद्ध धारा 8, 20 एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुये उक्त गांजा कहॉ से और कैसे प्राप्त किया के सम्बंध में पूछताछ की जा रही है।

Created On :   31 Aug 2021 4:20 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story