पुलिया से मोटरसाइकिल गिरने से दो की मौत एक की हालत गंभीर

Two killed, one critical as motorcycle falls from a culvert
पुलिया से मोटरसाइकिल गिरने से दो की मौत एक की हालत गंभीर
पन्ना पुलिया से मोटरसाइकिल गिरने से दो की मौत एक की हालत गंभीर

डिजिटल डेस्क पन्ना। अजयगढ़ तहसील अंतर्गत धरमपुर थाना एवं खोरा चौकी क्षेत्र के ग्राम सुहावा निवासी तीन युवक सडक़ हादसे का शिकार हो गए। जिसमें दो की मौत और एक गंभीर रूप से घायल बताया जा रहा है। घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार बीती शाम 25 जनवरी 2022 को रोहित राजपूत पिता सुरेंद्र पाल राजपूत उम्र 20 वर्ष, अनिल राजपूत पिता संतोष राजपूत उम्र 18 वर्ष, अमित राजपूत पिता रामअवतार राजपूत उम्र 18 वर्ष सभी निवासी ग्राम सुहावा शाम लगभग 5 बजे ग्राम बनकी से अपने गांव सुहावा जा रहे थे तभी खोरा हरनामपुर रोड में पुलिया से गिरने की वजह से गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें अजयगढ़ अस्पताल पहुंचाते समय रोहित की रास्ते में मौत हो गई। वहीं अनिल ने जिला चिकित्सालय पन्ना से रीवा जाते वक्त रास्ते में ही दम तोड़ दिया। वहीं अमित को गंभीर हालत में जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। एक ही गांव के तीन युवकों के हादसे का शिकार होने और 2 की मौत से गांव में मातम का माहौल है अजयगढ पुलिस ने आज दिनांक 26 जनवरी को पंचनामा बनाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए पीएम हाउस भेजा है क्षेत्र में शोक की लहर व्याप्त है। 

Created On :   28 Jan 2022 11:05 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story