बाघ के हमले में दाे की मौत, एक घायल, एक लापता 

Two killed, one injured, one missing in tiger attack
बाघ के हमले में दाे की मौत, एक घायल, एक लापता 
दहशत बाघ के हमले में दाे की मौत, एक घायल, एक लापता 

डिजिटल डेस्क,. वर्धा/चंद्रपुर।  जिलों में अलग-अलग जगह बाघ के हमलों की घटनाएं हुईं, जिसमें दो की मौत हो गई। एक व्यक्ति घायल हैं, जबकि एक लापता है। 
वर्धा जिले की कारंजा घाडगे तहसील के धानोली बीट में संरक्षित वनक्षेत्र में तेंदूपत्ता संकलन के लिए गईं सास-बहू पर बाघ ने हमला कर दिया, जिसमें सास की मौत हो गई, बहू गंभीर रूप से घायल हो गई।  मृतक का नाम  सुशीला मंडारी (60) है।  वनविभाग व कारंजा पुलिस थाने के दल घटना स्थल पर पहुंचकर पंचनामा किया। 
चंद्रपुर जिले की चिमूर तहसील के आखरी छोर पर बसे नेरी समीप केवाड़ा निवासी दंपति  जंगल में तेंदूपत्ता तोड़ने गए थे, जहां घात लगाए बैठे बाघ ने उन पर हमला कर दिया, जिसमें पत्नी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। पति घायल होकर मौके पर से लापता है। मृतक का नाम   मीना विकास जांभुलकर (45) है। 
 

Created On :   24 May 2022 2:42 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story