राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा के समक्ष दो मिनिट का मौन

Two minutes silence in front of the statue of the Father of the Nation Mahatma Gandhi
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा के समक्ष दो मिनिट का मौन
पन्ना राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा के समक्ष दो मिनिट का मौन

डिजिटल डेस्क पन्ना। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि के अवसर पर आज कांग्रेस नेताओं ने गांधी चौक पर बापू की प्रतिमा पर माल्यापर्ण की और उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। कार्यक्रम का आयोजन एनएसयूआई जिलाध्यक्ष मृगेन्द्र सिंह गहरवार के निर्देशन पर नगर अध्यक्ष फैज मोहम्मद के नेतृत्व में किया गया। जिसमें जिला कांग्रेस अध्यक्ष शारदा पाठक सहित कांग्रेस नेता उपस्थित रहे। कांग्रेस जनों ने बापू को श्रद्धासुमन अर्पित कर दो मिनट का मोन रखकर उन्हें नमन किया। वरिष्ठ नेताओं ने महात्मा गांधी के जीवन पर प्रकाश डाला और सभी को उनके जीवन से प्रेरणा लेकर सत्य और अहिंसा के रास्ते चलने के लिए प्रेरित किया। इस दौरान शारदा पाठक, मनीष मिश्रा, मार्तंड देव बुंदेला, भूपेंद्र सिंह परमार, रेहान मोहम्मद, वैभव थापक, राज बहादुर पटेल,मनोज सेन, अरविंद सोनी, मनोज पाठक, शशिकांत दीक्षित, विशाल गुप्ता, छोटू शिवा, लड्डू अनुज, अरविंद सोनी, तनवीर खान, ज्ञान सिंह, अनुजए माया, आशु, रामपाल, कन्हैया,लोकेंद्र सिंह सहित कांग्रेस नेता व एनएसयूआई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Created On :   1 Feb 2022 11:47 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story