- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- शहडोल
- /
- कोरोना से दो और मौतें, अब तक 10 की...
कोरोना से दो और मौतें, अब तक 10 की गई जान
शहडोल जिले में तेजी से बढ़ रहा कोरोना संक्रमण, 24 घंटे में मिले 50 नए मामले
डिजिटल डेस्क शहडोल/अनूपपुर । जिले में कोरोना का कहर बढ़ता ही जा रहा है। बुधवार रात कोरोना संक्रमण से दो मरीजों की मौत हो गई। पिछले 24 घंटे में कोरोना से यह तीसरी मौत है। जिले में अब तक इस बीमारी सेे 10 मरीजों की जान जा चुकी है। वहीं संक्रमण का आंकड़ा 800 से अधिक हो गया है।
जानकारी के अनुसार बुधवार रात करीब साढ़े 9 बजे पुरानी बस्ती निवासी 58 वर्षीय मरीज की मौत हो गई। उनको 7 सितंबर को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था। 9 सितंबर को दोपहर में ट्रूनॉट मशीन से जांच में उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। इसके बाद रात में आरटीपीसीआर की जांच में भी कोरोना की पुष्टि हुई। रात करीब साढ़े नौ बजे उनकी मौत हो गई। उनको बीपी और शुगर की भी समस्या थी। करीब आधा घंटा बाद रात 10 एक अन्य मरीज 54 वर्षीय नगर के प्रतिष्ठित व्यवसायी की मौत हो गई। उनको बुधवार सुबह ही मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था।
रखा गया था वेंटीलेटर पर
54 वर्षीय व्यवसायी को वेंटीलेटर पर रखा गया था। डॉक्टरों के अनुसार उनको भी बीपी की समस्या थी। जब मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया तब एक्स-रे में पता चला कि उनके आधे से ज्यादा फेफडे में संक्रमण फैल चुका है। उनको दो-तीन दिन पहले से फीवर का भी पता चला था। बताया जाता है कि मेडिकल कॉलेज में वर्तमान में चार मरीज क्रिटिकल हैं। इनको वेंटीलेटर पर रखा गया है। वहीं तीन अन्य हाईफ्लो ऑक्सीजन पर हैं।
टेस्टिंग रिपोर्ट पर न हो गफलत - कमिश्नर
संभागायुक्त नरेश पाल ने कोरोना मरीजों की टेस्टिंग रिपोर्ट का प्रतिदिन रिव्यू करने के निर्देश मेडिकल कॉलेज प्रबंधन को दिए हैं। गुरुवार को मेडिकल कॉलेज की व्यवस्थाओं के संबंध में आयोजित बैठक में उन्होंने कहा कि मेडिकल कॉलेज की लैब में की गई टेस्टिंग की रिपोर्ट और सुप्राटेक इंदौर से प्राप्त टेस्टिंग रिपोर्ट का भी प्रतिदिन रिव्यू किया जाए। रिपोर्ट को लेकर किसी भी प्रकार की गफलत नहीं होनी चाहिए। गौरतलब है कि पिछले दो-तीन दिनों से पॉजिटिव और निगेटिव रिपोर्ट को लेकर गफलत हो रही थी।
Created On :   11 Sept 2020 3:39 PM IST