- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- मंडला
- /
- मुठभेड में मारे गए दो नक्सली -...
मुठभेड में मारे गए दो नक्सली - मंडला पुलिस को मिली सफलता
डिजिटल डेस्क मंडला । यहां के मोतीनाला थाना क्षेत्र में पुलिस व नक्सलियों की मुठभेड़ में दो नक्सली मारे गए हैं। शुक्रवार देर रात हुई मुठभेड़ में एक महिला और 1 पुरुष नक्सली के मारे जाने की खबर है। दोनों पर 14 लाख के इनाम की सूचना है। पुलिस ने एसएलआर, थ्री नॉट थ्री, 315 बोर का हथियार भी बरामद किए हैं। मारे गए नक्सली कान्हा भोरमदेव बोड़ला कमेटी के सदस्य बताए गए हैं। मंडला जिले में नक्सली के मारे जाने की यह पहली घटना है। मंडला जिला पुलिस के अनुसार दुर्गम क्षेत्र में शुक्रवार शाम 7.30 बजे से रात 11.30 बजे तक मुठभेड़ चली है।
इस संबंध में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने बताया कि शुक्रवार देर रात पुलिस व नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई । इस ऑपरेशन में जिला व हॉकफोर्स के जवान शामिल हैं। एडीजी वेंकटेश्वर राव के नेतृत्व में हुए इस अभियान में मंडला पुलिस को यह सफलता मिली है। मुठभेड़ में 5-7 नक्सलियों के शामिल होने की संभावना को देखते हुए क्षेत्र में सघन सर्चिंग अभियान चलया जा रहा है। मौके पर पुलिस अधीक्षक, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सहित भारी पुलिस बल तैनात है ।
Created On :   13 Feb 2021 2:03 PM IST