- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- दो नए कोरोना पॉजिटिव, युवती के...
दो नए कोरोना पॉजिटिव, युवती के संक्रमित होने का लिंक पता करने में उलझा स्वास्थ्य महकमा
डिजिटल डेस्क जबलपुर । सोमवार को जिले में दो नए संक्रमित बढ़े हैं। दोनों ऐसे क्षेत्र से मिले हैं, जहाँ पहले से कोरोना पॉजिटिव आ चुके हैं। एक मामला ग्रामीण क्षेत्र का है, तो दूसरा शहर का। पाटन में 24 अप्रैल को पॉजिटिव आए वहाँ के निवासी संदीप तिवारी, जो अपने साथियों के साथ भोपाल से आए थे, उनके चौधरी मोहल्ला निवासी मित्र मनोज चौरसिया अब संक्रमित निकले हैं। संदीप के साथ आए दोस्तों के साथ ही पाटन के कुछ और मित्रों की रिपोर्ट आनी बाकी है। लेमा गार्डन गोहलपुर से एक 23 साल की अनुजा यादव संक्रमित पाई गईं हैं। अंधेरदेव में एक बैग की दुकान में काम करने वाली अनुभा के पिता जेसीबी वाहन के ड्राइवर हैं। उसकी कोई ट्रेवलिंग हिस्ट्री नहीं है, लॉकडाउन से वह घर पर ही रही, इस दौरान किराना सामान लेने वह दो बार माँ के साथ निवाडग़ंज बाजार आई। 23 तारीख को सिरदर्द, बुखार और गले में दर्द की समस्या पर कोतवाली डिस्पेंसरी जाँच कराने पहुँची थी, जहाँ उसकी सैंपलिंग हुई। अब उसके पॉजिटिव आने पर स्वास्थ्य विभाग इस बात का पता लगा रहा है कि उस तक संक्रमण कैसे पहुँचा। जिले में कोरोना पीडि़तों की संख्या 70 हो गई है।
कोरोना संक्रमित पांडे के परिजन कर सकते हैं उनकी देखरेख
पूर्व बैंक अधिकारी विजय नगर निवासी 66 वर्षीय आरके पांडे कोरोना पॉजिटिव होने के कारण सुपर स्पेशिएलिटी हॉस्पिटल में भर्ती हैं। कमर में फ्रैक्चर के कारण वे बेड पर हैं। हिलने-डुलने की स्थिति में नहीं हैं। ऐसी स्थिति में उनका अस्पताल में पहला दिन काफी कष्ट वाला रहा। उनको खाने में तकलीफ हुई, वहीं बिस्तर में ही नित्यक्रिया हुई, इसकी सफाई में कई घंटे लगे। श्री पांडे को लेकर मेडिकल प्रशासन भी चिंितत है। उन्हें रात 3 बजे अस्पताल लाया गया, जिस पर सुपर स्पेशिएलिटी के डॉक्टर्स ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से आपत्ति जताई। पांडे की स्थिति को देखते हुए उनके लिए कुछ अन्य इंतजाम किए जाने थे, जो कि रात में संभव नहीं थे। बहरहाल नोडल अधिकारी डॉ. संजय भारती ने बताया कि उक्त मरीज की तकलीफ को देखते हुए एक अटेंंडर नियुक्त किया गया है। डीन डॉ. पीके कसार ने बताया कि श्री पांडे का ऑपरेशन संभव नहीं है। वे जिस स्थिति में हैं, वहीं रहेंगे। उनकी देखरेख के लिए एक वार्ड ब्वॉय नियुक्त किया है, जो हर घंटे उनके पास जाकर उनकी जरूरत पूछता है। डीन ने बताया कि यह अलग मामला है। यदि कोई परिजन उनके साथ रहना चाहे, तो वे स्पेशल परमीशन की पहल कर सकते हैं। इसमें यह शर्त होगी कि परिजन को अपनी पीपीई किट खुद लानी होगी।
सीसीटीवी की निगरानी में होगा वार्ड
सुपर स्पेशिएलिटी के जिस वार्ड में संक्रमित मरीज रखे गए हैं, वह अब कैमरे की निगरानी में होगा। यहाँ कुछ भर्ती मरीजों द्वारा अनावश्यक तौर पर व्यवस्था बिगाडऩे और स्टाफ को परेशान करने की शिकायत के बाद यह निर्णय लिया गया है। उक्त कैमरों से डीन सहित प्रशासनिक, पुलिस अधिकारी भी वार्ड पर नजर रखेंगे। गड़बड़ी करने वालों के िखलाफ तत्काल एफआईआर की कार्रवाई की जाएगी।
Created On :   28 April 2020 2:31 PM IST