- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- पिकनिक मनाने टेमर फॉल पहुँचे युवकों...
पिकनिक मनाने टेमर फॉल पहुँचे युवकों में से दो नदी में डूबे - रेस्क्यू टीम ने आज सुबह निकाले शव
डिजिटल डेस्क जबलपुर । बरगी थाना क्षेत्र स्थित टेमर भीटा में पिकनिक मनाने पहुँची युवकों की टोली में शामिल एक किशोर व एक युवक नदी में डूब गये। दोनों को नदी में डूबते देख तीसरे साथी ने उन्हें बचाने की कोशिश की तो वह भी डूबने लगा किंतु किसी तरह से बच गया। इस घटना की जानकारी लगने पर बरगी पुलिस मौके पर पहुँची और स्थानीय गोताखोरों व होमगार्ड की रेस्क्यू टीम की मदद से किशोर व युवक की तलाश शुरू की गयी लेकिन उनका कोई सुराग नहीं लग सका। उधर रोशनी का इंतजाम कर देर रात तक दोनों की तलाश की जाती रही, लेकिन फिर भी उनका पता नहीं चल सका।आज सुबह 5-30 बजे पुन: तलाश की गयी, तलाश के दौरान लगभग 6-30 बजे डूबे हुये शहनवाज मंसूरी एवं वसीर अंसारी के शव को निकलवाते हुये शव को पीएम हेतु भिजवाते हुये मर्ग कायम कर जांच में लिया गया।
ईद के त्योहार के बाद हनुमानताल व अधारताल क्षेत्रों के करीब 30 से 40 लोगों की टोली ऑटो व अपने वाहनों से पिकनिक मनाने के लिए टेमर फॉल नदी पहुँची थी। वहीं बसीर अंसारी उम्र 22 वर्ष व शहनबाज मंसूरी उम्र 16 वर्ष निवासी अधारताल कटरा अपने करीब एक दर्जन साथियों के साथ पहुँचे थे। अन्य साथियों में मोहिद अंसारी, मो. रियाज, मो. राजा, मो. इमरान, मो. सलाम आदि शामिल थे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार शाम 5 बजे के करीब नदी में स्नान करते हुए शहनबाज मंसूरी गहरे में चला गया और डूबने लगा। दोनों साथियों को नदी में डूबते देख तीसरे साथी अशफाक ने उन्हें बचाने की कोशिश की और वह भी डूबने लगा जिसे अन्य साथियों ने नदी से बाहर निकाला। वहीं बसीर व शहनबाज नदी में डूब गये। दो साथियों के डूबने के बाद वहाँ मौजूद लोगों ने पुलिस व स्थानीय गोताखोरों को सूचना दी और उसके बाद गोताखोरों ने नदी में डूबे किशोर व युवक की तलाश शुरू की। उधर पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर ली है।
देर रात तक चला रेस्क्यू
नदी में डूबने वालों की तलाश के लिए देर रात तक रेस्क्यू अभियान चलता रहा। जानकारों का कहना था कि जहाँ किशोर व उसका साथी युवक डूबे हैं वहाँ पर नुकीले चट्टानों से घिरा करीब 35 फीट गहरा कुंड है। उसमें काफी ऊँचाई से पानी गिरता है। शनिवार को हुई बारिश के कारण नदी का जलस्तर काफी बढ़ा हुआ था, जो कि हादसे का कारण होना बताया जा रहा है।
परिजनों की भीड़ जमा हुई - हादसे की जानकारी जैसे ही क्षेत्रों में पहुँची परिजन तत्काल मौके लिए रवाना हो गये और शाम ढलते तक बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ वहाँ जमा हो गयी थी। उधर हादसे के प्रत्यक्षदर्शी साथी जो कि पिकनिक मनाने पहुँचे थे, सभी सदमे में हैं। उधर पुलिस ने सभी साथियों से पूछताछ शुरू कर दी है।
इनका कहना है
टेमर फॉल पिकनिक मनाने पहुँचे युवकों में से दो लोग नदी में नहाते समय डूब गये, जिनकी तलाश की गई। जहाँ हादसा हुआ है, वहाँ काफी गहराई होने व नीचे नुकीली चट्टाने होने के कारण रेस्क्यू में काफी दिक्कतें आ रही थीं , आज सुबह दोनों के शव लिकाल लिए गए ।
-शिवराज सिंह, टीआई
Created On :   3 Aug 2020 2:26 PM IST