युवाओं को नशे का शिकार बनाने वाले गिरोह के दो लोगों को दबोचा

Two people arrested for gang making youth intoxicated
युवाओं को नशे का शिकार बनाने वाले गिरोह के दो लोगों को दबोचा
युवाओं को नशे का शिकार बनाने वाले गिरोह के दो लोगों को दबोचा

डिजिटल डेस्क जबलपुर । युवाओं को नशे की दवा एवं इंजेक्शन की लत लगाकर उन्हें अंदर से खोखला बनाने वाले दो आरोपियों को दबोचने में पुलिस को सफलता मिली है। हनुमानताल पुलिस ने बूढ़ी खेरमाई क्षेत्र में रहने वाले समीम अंसारी एवं सिंधी कैम्प निवासी वीरेश लोहान को पकड़ा है। इनके पास से डेढ़ सौ फेनिरामाइन मेलियट इंजेक्शन, 130 एविल इंजेक्शन एवं  80 डिस्पोजल सीरिंज बरामद की गई हैं। इन नशे की सामग्री बरामद होने से क्षेत्र में उन लोगों में हड़कंप है जो कि लम्बे समय से नशे का कारोबार कर रहे हैं। इस संबंध में एसपी अमित िसंह को जानकारी मिली थी  कि हनुमानताल क्षेत्र से नशे का कारोबार चल रहा है। इसके बाद ही सीएसपी अखिलेश गौर एवं थाना प्रभारी उमेश गोल्हानी को इस मामले में छानबीन करने को कहा था। उसके बाद थाना प्रभारी ने प्रभाकर िसंह, महबूब कुरैशी, रामजी पांडेय, बृजेश त्रिपाठी, बबलू पांडेय आदि के साथ खोजबीन शुरू की। पता चला कि बृूढ़ी खेरमाई मंदिर के पास नशे के इंजेक्शन लेकर समीम अंसारी खड़ा है। वह यह नशे की खेप किसी को सौंपने के लिए आया है। 
पुलिस ने उसे पकडऩे की कोशिश की तो वह भागने लगा । उसे घेराबंदी कर पकड़ा तो उसके पास रखे थैले से नशे के इंजेक्शन मिल गए। उसने पूछताछ में बताया है कि उसे नशे के  इंजेक्शनों की सप्लाई सिंधी कैम्प क्षेत्र में रहने वाला वीरेश लोहान करता है। उसके पास से भी पुलिस को नशे के इंजेक्शन एवं सीरिंंज मिल गईं। 
नशा देकर अपराध कराते थे - पुलिस को यह भी जानकारी मिली है कि क्षेत्र के ही कुछ लोग नशा देकर युवाओं से अपराध भी कराते थे इन लोगों का भी पता लगाया जा रहा है। जो लोग नशा खरीदते थे उनकी भी जानकारी लेने के लिए पुलिस टीम को लगाया गया है। 
 

Created On :   4 April 2020 1:58 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story