- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- पुणे
- /
- लुटेरों से 2 लाख 40 हजार हिस्सा...
लुटेरों से 2 लाख 40 हजार हिस्सा लेने वाले दो पुलिसकर्मी सस्पेंड
डिजिटल डेस्क, पुणे। लुटेरों द्वारा लूटी गई रकम में से 2 लाख 40 हजार रुपए हिस्सेदारी के तौर पर वसूलने के मामले में दो पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया हैं। पुलिस उपायुक्त डॉ. प्रवीण मुंढे ने उक्त आदेश दिया है। सूत्रों के मुताबिक निलंबित पुलिसकर्मियों के नाम अशोक जकप्पा मसाल, सुरेश सोमलिंग बनसोडे हैं। दोनों भारती विद्यापीठ पुलिस थाने में कार्यरत हैं। बदमाशों के चंगुल से छूटने के बाद पीड़ित राहुल द्वारा वानवडी पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कराने के बाद इसका खुलासा हुआ। भारती विद्यापीठ पुलिस स्टेशन के पुलिस निरीक्षक चव्हाण (अपराध) ने मामले जांच की। जांच में पुलिस कर्मियों पर लगे आरोप सही पाए गए। पूछताछ में कर्मियों ने कात्रज पुलिस चौकी में एक लकड़ी के लॉकर में रुपए रखे होने की बात कबूली। इसके बाद निरीक्षक चव्हाण ने पंचों की मौजूदगी में लॉकर से 2 लाख 40 हजार रुपए बरामद किए।
क्या है मामला
जानकारी के अनुसार 22 मई की रात पीड़ित राहुल मनोहर कटमवार का सोपान बाग से रेसकोर्स की ओर जाने वाले मार्ग पर चार अज्ञात बदमाशों ने अगवा कर लिया था। रिवाल्वर की नोंक पर बदमाश उन्हें पुणे स्टेशन, नाना पेठ, सेवन लव चौक, कात्रज चौक जैसे इलाकों में घुमाते रहे और फिर राहुल के पास मौजूद 14 लाख 30 हजार रुपए लेकर फरार हो गए। कात्रज बायपास पर बीट मार्शल अशोक जकप्पा मसाल और सुरेश सोमलिंग बनसोडे ने लुटेरों को रोका और संदिग्ध लगने पर गाड़ी की तलाशी ली। तलाशी में पुलिस कर्मियों को नोटों से भरा बैग मिला। लुटेरों ने कहा कि यह जमीन से जुड़े सौदे की रकम है। मामला ज्यादा न बढ़े इसलिए लुटेरों ने दोनों पुलिसकर्मियों को 2 लाख, 40 हजार रुपए दे दिए। रुपए लेकर दोनों पुलिसकर्मी वहां से चले गए। बाद में लूट की घटना का खुलासा होने के बाद आरोपियों ने इस मामले का खुलासा किया।
Created On :   30 May 2018 1:01 PM IST