- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सिवनी
- /
- सागौन की लकड़ी सहित दो धराए -...
सागौन की लकड़ी सहित दो धराए - मोटरसाइकल से हो रही थी चोरी
डिजिटल डेस्क सिवनी । जिले में कोरोना काल में अवैध रूप से लकड़ी कटाई की शिकायतें काफी बढ़ गई हैं। जिले के लगभग हर क्षेत्र में लकड़ी की अवैध रूप से कटाई की जा रही है और कार्रवाई के नाम पर मात्र खानापूर्ति हो रही है। ताजा मामला केवलारी वन परिक्षेत्र का है जहां विभाग के अमले ने दो लोगों को आठ नग लकड़ी के साथ पकड़ा है। रात को केवलारी के दूधिया इलाके में कुम्हड़ा बीट में ल$कड़ी काटे जाने की मुखबिर से सूचना मिली थी जिसके बाद विभाग ने सामूहिक गश्ती दल ने घेराबंदी करते हुए दो लोगों को बाइक में सागौन का अवैध परिवहन करते पकड़ा। दल ने रिजवान पिता माबूद खान (26) निवासी टिकारी थाना कान्हीवाड़ा और रज्जू ठाकुर पिता दल्लू ठाकुर (34) निवासी झगरा थाना केवलारी को पकड़ा गया। मौके पर आठ नग बाइक्स बरामद हुईं लेकिन बाकी आरोपी अंधेरे का फायदा उठाते हुए भाग गए जिनकी तलाश की जा रही है। आरोपियों के पास से दो नग चरपट और छह नग ल_े अलग-अलग मोटरसाइकल में बंधे हुए पकड़े गए।
Created On :   29 Oct 2020 3:50 PM IST