आईएसआईएस से जुड़ने के लिए युवाओं को बहकानेवाले दो को आठ साल के कारावास की सजा

Two sentenced to eight years in prison for luring youth to join ISIS
आईएसआईएस से जुड़ने के लिए युवाओं को बहकानेवाले दो को आठ साल के कारावास की सजा
विशेष अदालत आईएसआईएस से जुड़ने के लिए युवाओं को बहकानेवाले दो को आठ साल के कारावास की सजा

डिजिटल डेस्क, मुंबई। राष्ट्रीय जांच एजेंसी की विशेष अदालत ने आंतकी संगठन आईएसआईएस की विचारधारा का प्रचार- प्रसार करने के मामले में मुंबई के दो लोगों को दोषी ठहराते हुए आठ साल के कारावास की सजा सुनाई है। इसके साथ ही दोनों आरोपियों पर 35-35 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया है।  जिन दो युवाओं को यह सजा सुनाई गई है उनके नाम मोहसिन सैय्यद व रिजवान अहमद है। इससे पहले इन दोनों आरोपियों ने कोर्ट के सामने आईएसआईएस से जुड़ने की बात व अपने अपराध को कबूला था। 

पिछले सप्ताह न्यायाधीश एटी वानखेडे के सामने इन दोनों आरोपियों ने अपने गुन्हा को कबूला था। और इस  संबंध में एक आवेदन दायर किया था।जिसे कोर्ट ने स्वीकार कर लिया था। शुक्रवार को न्यायाधीश ने इन दोनों आरोपियों को अवैध गतिविधि प्रतिबंधक कानून ,आपारधिक साजिस व प्रतिबंधित आतंकी संगठन से जुड़ने के आरोप में दोषी ठहराते हुए उन्हें आठ साल के कारावास की सजा सुनाई। साल 2016 में इन दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था। तब से दोनों आरोपी जेल में है। 

 

Created On :   8 Jan 2022 2:56 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story