- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- कटनी
- /
- शराब न लाने पर भिडे दो पक्ष, एक...
शराब न लाने पर भिडे दो पक्ष, एक युवक की मौत - माधवनगर के बंगला लाइन में वारदान से सनसनी
डिजिटल डेस्क कटनी । मामूली विवाद पर दो पक्ष आपस में भिड़ गए और मामला खूनी संघर्ष में बदल गए। दोनों ही पक्षों के सदस्यों ने एक दूसरे पर लाठी डंडे बरसाए। इस घटना में एक युवक गंभीर रूप से घायल हुआ जिसकी अस्पताल में मौत हो गई। माधवनगर के बंगला लाइन में शुक्रवार-शनिवार की रात हुई वारदात से सनसनी फैली हुई है।
शराब न लाने पर बखेड़ा
जानकारी अनुसार माधवनगनर थानांतर्गत बंगला लाइन निवासी श्यामलाल वंशकार ने पड़ोस के ही एक बालक को 100 रुपए दिए और शराब लाने को कहा। जब बालक ने शराब लाने से मना किया तो श्यामलाल भड़क गया। इस दौरान बालक ने सड़क पर पड़ी लकड़ी उठाकर श्यामलाल को मार दिया। इसी बात को लेकर दो पक्ष आमने सामने आ गए और उग्र हुए विवाद में एक युवक की मौत हो गई।
लाठी से पीटकर कर दी युवक की हत्या
पुलिस के अनुसार श्यामलाल, राम, बलराम, कोमल, विनोद, रवि किशन, रानू और सुरेश उर्फ भल्लू वंशकार पिता गुलाब वंशकार, संतोष वंशकार, राजेश वंशकार के बीच कहासुनी से उपजे विवाद ने उग्र रूप ले लिया।दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर जमकर राड, लाठी डंडे बरसाए। खूनी संघर्ष में सुरेश वंशकार गंभीर रूप से घायल हुआ। वहीं संतोष और राजेश को भी चोटें आईं। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया जहां सुरेश वंशकार की मौत हो गई। वहीं संतोष ंशकार और राजेश वंशकार को भर्ती कराया गया है जिनका उपचार जारी है। युवक की हत्या करने वाले आधा दर्जन आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने अपराध पंजीबद्ध कर उनकी तलाश शुरू कर दिया है।
Created On :   5 Oct 2020 3:48 PM IST