- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- दो किशोरियां लापता - दोनों के अपहरण...
दो किशोरियां लापता - दोनों के अपहरण की आशंका
डिजिटल डेस्क जबलपुर । तिलवारा थाना क्षेत्र में रहने वाली 15 वर्षीय किशोरी सुबह 11 बजे के करीब घर से अचानक बिना बताए कहीं चली गयी। किशोरी के लापता होने पर परिजनों ने उसके अपहरण की आशंका जताते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई है। सूत्रों के अनुसार अपने परिवार के साथ रहने वाली किशोरी मूलत: दूसरे जिले की निवासी है। 21 मई की सुबह 11 बजे वह बिना बताए कहीं चली गयी। किशोरी के गायब होने पर परिजनों ने आसपास व रिश्तेदारी में उसकी तलाश की, लेकिन उसका सुराग नहीं लग सका। परिजनों ने उसके अपहरण की आशंका जताते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस किशोरी की तलाश में जुटी है।
मदन महल क्षेत्र से लापता हुई किशोरी
इसी तरह मदन महल थाना क्षेत्र से भी 16 वर्षीय किशोरी के लापता होने पर परिजनों ने अपहरण की आशंका जताते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई है। सूत्रों के अनुसार किशोरी के परिजनों ने थाने पहुँचकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि 22 मई की शाम को उनकी बेटी अचानक घर से गायब हो गयी। परिजनों ने आस-पड़ोस व रिश्तेदारी में उसकी तलाश की, लेकिन कोई सुराग नहीं लग सका। परिजनों की रिपोर्ट पर पुलिस ने धारा 363 के तहत मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू की है।
Created On :   25 May 2020 2:27 PM IST