चोरी का मोबाइल फोन बेचने आए दो चोर गिरफ्तार, विशेष दस्ते की कार्रवाई

Two thieves who came to sell stolen mobile phones arrested
चोरी का मोबाइल फोन बेचने आए दो चोर गिरफ्तार, विशेष दस्ते की कार्रवाई
नागपुर चोरी का मोबाइल फोन बेचने आए दो चोर गिरफ्तार, विशेष दस्ते की कार्रवाई

डिजिटल डेस्क, नागपुर. चोरी का मोबाइल फोन बेचने आए दो चोरों को पुलिस ने धरदबोचा। आरोपियों के नाम  अंकित तुलसीराम बिसेन (18)  हुडकेश्वर खुर्द, नागपुर और अमित छन्नूलाल सिहरिया (18) नवीन नगर, पारडी नागपुर निवासी है। पुलिस ने आरोपियों से करीब 7 लाख 16 हजार रुपए का माल जब्त किया है। पुलिस परिमंडल 4 के उपायुक्त नुरुल हसन के मार्गदर्शन में विशेष दस्ते द्वारा कार्रवाई की गई। नुरुल हसन के विशेष दस्ते को 19 जून को गुप्त सूचना मिली थी कि हुड़केश्वर इलाके के  पिपला चौक बस स्टाॅप के पास दो युवक संदिग्ध अवस्था में खड़े हैं। वे मोबाइल फोन बेचने का प्रयास कर रहे हैं। सूचना मिलते ही विशेष दस्ते की टीम पिपला चौक बस स्टॉप के पास पहुंची। विशेष दस्ते ने दोनों संदिग्धों को दबोच लिया। पूछताछ में आरोपियों ने  हुड़केश्वर, पारडी व कलमना क्षेत्र में सेंधमारी करने की बात बताई। आरोपियों से चोरी के 2 लैपटॉप, 1 मोबाइल टैब, 38 मोबाइल फोन, 6 ब्लूटूथ हेडफोन सहित  7 लाख 16 हजार 855 रुपए का माल जब्त किया गया। इसमें 36 नए मोबाइल फोन हैं। चोरी के 3 मामले उजागर हुए।  विशेष दस्ते के प्रमुख एपीआई  महेंद्र पाटील के नेतृत्व में हवलदार नंदकिशोर तायडे , नायब सिपाही गोपाल देशमुख, ज्ञानेश्वर बांते, हेमंत पराते,  सुनील राहाडवे और सिपाही  दीपक  तर्हेकर ने कार्रवाई में सहयोग किया।

Created On :   21 Jun 2022 3:16 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story