दो ट्रक की आमने सामने की भिड़ंत तीसरा भी आकर घुसा

Two trucks face face-to-face third Running road repair work
 दो ट्रक की आमने सामने की भिड़ंत तीसरा भी आकर घुसा
चल रहा सड़क का मरम्मत कार्य , नहीं लगाए हैं कोई संके तक  दो ट्रक की आमने सामने की भिड़ंत तीसरा भी आकर घुसा

डिजिटल डेस्क उदयपुर मंडला । बीजाडांडी थाने के अंतर्गत ग्राम उदयपुर के समीप फक्कड़ बाबा की कुटी के सामने रोड निर्माण कंपनी के द्वारा कई दिनों से खराब रोड की रिपेरेंग का काम चल रहा है। यहॉ लगभग 20 फिट लंबी सड़क को तोड़कर उसमे थिगडा का काम चल रहा है ।यह एक खतरनाक मोड़ पर है जहॉ पर आय दिन दुर्घटनाये होती रहती है। कंपनी के द्वारा जो निर्माण कार्य किया जा रहा है वह मोड़ पर ही है और ढाल भी है आने जाने वाहन चालको को ये समझ नहीं आता की सामने से कोई वाहन आ रहा है । निर्माण कंपनी के द्वारा कोई भी संकेत  बोर्ड नही लगये गए जिससे ये पता चले की कोई काम रोड पर चल रहा है।इसी कारण शुक्रवार की सुबह दो ट्रक की आमने सामने की भिड़ंत हो गई हलाकि इसमें लोगो को मामूली चोट ही आई है कोई बड़ी घटना नहीं हुई वाहनों में सामने के हिस्से आपस में टकराने से  क्षतिग्रस्त हो गए है।दोनों ट्रक के चालक एव परिचालक सुरक्षित है।वहीँ तेज गति से आ रहे एक ट्रक भी दूसरी साइड। में आकर घुस गया ।
घटना होते ही लगा दिए साइन बोर्ड
कंम्पनी के द्वारा पिछले 10 दिनों से यहॉ पर काम किया जा रहा लेकिन अभी तक कोई भी बोर्ड नही लगाया गया था।लोगो के द्वारा बताया गया की जैसे ही ट्रक आपने सामने की भिड़ंत हुई कंपनी के कर्मचारियों ने अपना सब सामान समेट कर वहां से रफूचक्कर हो गए क्योकि इस पेच का काम हो चुका था और कंपनी के द्वारा लापरवाही के कारण ये घटना घटी इनके द्वारा वहाँ पर मिटटी का ढेर डाल दिया गया और उस जगह को ब्लॉक कर दिया गया था।एव इस घटना के बाद ही बोर्ड लगाकर कर्मचारी फरार हो गए।अभी भी इस जगह में जाम की स्थिति बनी हुई है ।जब तक वाहनों को निकला ना जायेगा तब तक दुर्घटना एव जाम की आशंका है।
 

Created On :   16 Oct 2021 1:53 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story