- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- सिंगाजी प्लांट की दो यूनिट बंद, 757...
सिंगाजी प्लांट की दो यूनिट बंद, 757 करोड़ का नुकसान
डिजिटल डेस्क जबलपुर । मप्र पॉवर जनरेटिंग कंपनी द्वारा करीब 77 सौ करोड़ रुपए की लागत से स्थापित की गई सिंगाजी ताप विद्युत गृह की 660 मेगावाट की दो इकाइयाँ प्रारंभ होने के एक से डेढ़ साल के भीतर ही तकनीकी खराबी आने के कारण बंद हो गईं। जिसमें यूनिट क्रमांक 4 करीब 6 माह बंद होने के बाद एक बार फिर चालू की गई मगर यूनिट-3 अभी भी बंद है। इन दोनों यूनिटों के बंद होने से 756.94 करोड़ का फिक्स चार्ज के नुकसान का आकलन किया जा रहा है। इस संबंध में पूर्व अतिरिक्त मुख्य अभियंता राजेंद्र अग्रवाल ने बताया कि मप्र विद्युत नियामक आयोग द्वारा 17 मई 2021 को जारी नए आदेश में सिंगाजी विद्युत गृह चरण-2 के लिए 1392.04 करोड़ की राशि वित्त वर्ष 2020-21 में वार्षिक फिक्स चार्ज के रूप में निर्धारित की है, मगर यह राशि तभी देय होती है जब बिजली घर न्यूनतम 85 प्रतिशत उत्पादन क्षमता पर औसत रूप से वर्ष भर उपलब्ध रहे। मगर सिंगाजी ताप विद्युत गृह-2 की बीते वर्ष वास्तविक उपलब्धता मात्र 38.78 प्रतिशत रही है अत: अनुपातिक रूप में मात्र 635.10 करोड़ की राशि प्राप्त होगी। इस तरह कंपनी को 756.94 करोड़ का नुकसान होगा।
Created On :   27 May 2021 4:34 PM IST