कार में बैठे चालक की जेब से नोटों की गड्‌डी लेकर भागा दुपहिया चालक

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
कार में बैठे चालक की जेब से नोटों की गड्‌डी लेकर भागा दुपहिया चालक

डिजिटल डेस्क, नागपुर। सिग्नल पर खड़ी एक कार चालक के जेब से दुपहिया चालक ने नोटों की गड्‌डी उड़ा ली। घटना गुरुवार की रात को गणेशपेठ थाना अंतर्गत हुई है। फरियादी ने पुलिस में शिकायत दर्ज की है। पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू है।  जानकारी के अनुसार फरियादी चंद्रशेखर हरिशंकर शर्मा (48) निवासी तुकड़ोजी नगर, नरसाला रोड है। वे पेशे से वकील हैं। घटना के दिन कोर्ट का काम खत्म कर वे अपने घर जा रहे थे। पुलिस के अनुसार उन्होंने एक आरोपी की बेल कराई थी, जिसके बाद उन्हें दस हजार रुपये मिले थे।

नोटों की गड्‌डी को उन्होंने अपने उपर की जेब में रखा था। लेकिन जब वे आग्याराम देवी चौक पर सिग्नल छूटने के इंतजार में अपनी कार क्रमांक एमएच 49 एई 3752 में बैठे थे। तभी एक अज्ञात आरोपी ने आकर उनकी खिड़की का कांच खटखटाया। उन्हें लगा कोई पता पूछने के लिए या उनसे किसी चीज की मदद मांग रहे हैं। ऐसे में उन्होंने खिड़की का कांच खोला। आरोपी ने उनकी जेब में हाथ डाल नोटों की गड्‌डी  छीन ली। शर्मा ने इसका विरोध किया तो उनका गॉगल भी छीनकर भाग गया। घटना के तुरंत बाद फरियादी ने गणेशपेठ पुलिस स्टेशन में आकर इसकी जानकारी दी। जिसके बाद पुलिसवालों ने चौक में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालना शुरू किया है। पुलिस के अनुसार आरोपी की तलाश जारी है।

सीमेंट मिक्सर गाड़ी की बैटरी व चक्के चुरा लिये  

निर्माणकार्य में लगी एक सीमेंट मिक्सर गाड़ी की बैटरी व टायर कुल 3 लाख 50 हजार रुपये के माल पर अज्ञात आरोपी ने हाथ साफ कर लिया ।   फरियादी अश्विन मोहनराव कनेर् (37) निवासी बडकस चौक है। वे इमारत निर्माण कार्य से जुड़े हैं। ऐसे में कुछ समय से हिंगणा हद में वेडा हरीशचंद्र शिवार रेडी मिक्स कॉक्रीट प्लांट का निर्माणकार्य चल रहा था। जहां उनका 2 टी.एम मिक्सर भी था। रात में अज्ञात चोरों ने 20  टायर डीक्स के साथ 4  बैटरी सहित कुल 3 लाख 50 हजार रुपये के माल पर हाथ साफ कर लिया। जिसके बाद फरियादी ने आरोपी के खिलाफ संबंधित थाने में शिकायत दर्ज की है।

Created On :   20 Sept 2019 2:27 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story