बाइक अनियंत्रित होने से दो युवक हुए घायल

Two youths injured due to uncontrolled bike
बाइक अनियंत्रित होने से दो युवक हुए घायल
पन्ना बाइक अनियंत्रित होने से दो युवक हुए घायल

डिजिटल डेस्क,  पन्ना। बाइक के अनियंत्रित हेोने से दो युवकों के घायल होने की जानकारी सामने आई है। प्राप्त जानकारी अनुसार इंदु पिता सूरज रैकवार उम्र 22 वर्ष निवासी बघवार खुर्द एवं प्रहलाद रैकवार पिता कल्लू रैकवार उम्र 25 वर्ष ग्राम खाम पटेरा थाना रीठी जो कि ग्राम बघवार कला से अपने ग्राम बघवार खुर्द आ रहे थे इसी दौरान उनकी वाइक बघवार खुर्द के पास अनियंत्रित हो गई और वह सडक़ के किनारे गिरकर घायल हो गए। दोनों घायलों को निजी वाहन की सहायता से रैपुरा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां उनका उपचार डॉ. एम.एल. चौधरी द्वारा किया गया अब दोनों की हालत में सुधार बताया जा रहा है। 

Created On :   2 Jun 2022 3:58 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story