- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- बाइक-साइकिल की भिड़ंत दो युवक हुए...
बाइक-साइकिल की भिड़ंत दो युवक हुए घायल
डिजिटल डेस्क पन्ना। कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत पन्ना-पहाडीखेरा मार्ग में हरदुआ ग्राम में साईकिल से जा रहे यहुवक को सामने से आ रहे शराबी युवक ने अपनी बाइक से टक्कर मार दी। जिससे साईकिल व बाइक चालक दोनों घायल हो गए। दोनों युवकों को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार आज २४ जनवरी को दोपहर 3:30 बजे वीरेन्द्र पिता प्रेमी गौड उम्र २० वर्ष निवासी नई बस्ती हरदुआ साईकिल के द्वारा रक्सेहा से अपने घर तरफ जा रहा था तभी अचानक बिलखुरा तरफ से राजकिशोर पिता गहरा गौड उम्र 18 वर्ष निवासी बिलखुरा तेजी के साथ आया तथा साईकिल में टक्कर मार दी जिससे साईकिल व बाइक चालक दोनों सडक पर गिरकर घायल हो गये जिन्हें जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। दोनों युवक के हांथ, पैर आदि जगह चोटें आईं हैं।
Created On :   25 Jan 2022 11:58 AM IST