सेल्फी ले रहे दो युवक वैनगंगा नदी में गिरे, एक को बचाया , एक लापता

Two youths taking selfies fell in Vainganga river, one rescued, one missing
सेल्फी ले रहे दो युवक वैनगंगा नदी में गिरे, एक को बचाया , एक लापता
सेल्फी ले रहे दो युवक वैनगंगा नदी में गिरे, एक को बचाया , एक लापता

डिजिटल डेस्क  सिवनी ।  छपारा की वैनगंगा नदी में शनिवार सुबह करीब 7 बजे दो युवक सेल्फी के चक्कर में नदी में गिर गए। मौके पर मौजूद लोगों ने एक युवक को बचा लिया जबकि दूसरा लापता है । मिली जानकारी के अनुसार छपारा के संजय कॉलोनी निवासी गणेश यादव और दद्दू विश्वकर्मा पुल  पर खड़े होकर  सेल्फी ले रहे थे।इनमें से एक युवक नदी में गिर गया जिसे बचाने उसका साथी भी कूद गया ।नदी किनारे नहा रहे लोगों ने गणेश को बचा लिया जबकि दद्दू लापता है ।घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस में रेस्क्यू अभियान शुरू कर दिया है ।बताया गया है कि दोनों युवक छपारा के एक निजी होटल में काम करते हैं। घटना के दौरान वे नशे में थे।
 

Created On :   17 Oct 2020 2:33 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story