चोरी की एक्टिवा पर घूम रहे थे दो युवक, पूछताछ में निकले चोर

Two youths were roaming on the stolen Activa, thieves came out in interrogation
चोरी की एक्टिवा पर घूम रहे थे दो युवक, पूछताछ में निकले चोर
गिरफ्तार चोरी की एक्टिवा पर घूम रहे थे दो युवक, पूछताछ में निकले चोर

डिजिटल डेस्क, नागपुर। दो वाहन चोरों को पुलिस ने पकड़ा है। आरोपियों का नाम  अमन भामोड़े (20),  भाजी मंडी, महल और  पप्पू बुरड़े (24), लाल दरवाजा, तुमड़ी मोहल्ला निवासी है। पुलिस ने आरोपियों से चोरी की एक्टिवा जब्त की है। यह एक्टिवा आरोपियों ने मेयो अस्पताल पानी की टंकी के पास पुराना पार्किंग स्टैंड से चुराई थी। पुलिस के अनुसार गंजीपेठ, रजवाड़ा पैलेस निवासी इलियास खान ने तहसील थाने में एक्टिवा चोरी की शिकायत की थी। इलियास गत 22 नवंबर को सुबह मेयो अस्पताल उपचार कराने गया था। उसने अपनी एक्टिवा (एम.एच.-49-एस.-7896) अस्पताल के पास पुराने पार्किंग स्टैंड पर रखी थी। जिसे आरोपी चुरा ले गए थे। गश्त के दौरान पुलिस ने दोनों आरोपियों को संदिग्ध स्थिति में घूमते हुए देखकर उन्हें रुकने का इशारा किया, तो वे भागने लगे। पीछा कर पुलिस ने दोनों आरोपियों को दबोच लिया। एक्टिवा के दस्तावेज मांगने पर टालमटोल जबाब देने लगे। रिकॉर्ड में उक्त नंबर की एक्टिवा चोरी होने की शिकायत मिलने पर पुलिस ने दोनों गिरफ्तार कर लिया। तहसील थाने के पुलिस निरीक्षक जयेश भंाडारकर व सहयोगियों ने कार्रवाई की। 

 

Created On :   24 Nov 2021 5:10 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story