जाकिर नाईक के संगठन से रखा संबंध तो लगेगा यूएपीए

UAPA will have logged if relationship with Zakir Naiks organization
जाकिर नाईक के संगठन से रखा संबंध तो लगेगा यूएपीए
एटीएस जाकिर नाईक के संगठन से रखा संबंध तो लगेगा यूएपीए

डिजिटल डेस्क, मुंबई।  इस्लाम के प्रचारक जाकिर नाईक से प्रतिबंधित संगठन इस्लामिक रिसर्च फाउंडेशन (आईआरएफ) से रिश्ते रखने पर कठोर गैरकानून गतिविधि प्रतिबंधक कानून(यूएपीए) के तहत कार्रवाई की जाएगी। महाराष्ट्र आतंकवाद निरोधक दस्ते (एटीएस) ने यह चेतावनी देते हुए शनिवार को कुछ अखबारों में विज्ञापन दिया। दरअसल केंद्र सरकार ने नवंबर महीने में आईआरएफ पर लगी पाबंदी को पांच साल के लिए बढ़ा दी है। इससे पहले आईआरएफ पर 2016 में पांच साल के लिए पाबंदी लगाई गई थी। एटीएस ने कहा है कि आईआरएफ का सदस्य बनने, उसके लिए चंदा इकठ्ठा करने या देने, रैलियों में शामिल होने, संगठन के मकसद का प्रचार करने पर यूएपीए के तहत कार्रवाई की जाएगी। बता दें कि जाकिर नाईक अवैध गतिविधियों में शामिल होने का आरोप लगने के बाद से ही फरार है और फिलहाल मलेशिया में रह रहा है। 

Created On :   13 Dec 2021 4:49 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story