- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- उद्धव और पवार की मराठा आरक्षण पर...
उद्धव और पवार की मराठा आरक्षण पर मुलाकात
डिजिटल डेस्क, मुंबई। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और राकांपा अध्यक्ष शरद पवार के बीच शनिवार को बैठक की। पवार ने मुख्यमंत्री से उनके सरकारी आवास वर्षा पर मुलाकात की। सूत्रों के अनुसार मुख्यमंत्री ने पवार से मराठा आरक्षण बहाल करने को लेकर राज्य सरकार की ओर से उठाए जाने वाले कदम के बारे में चर्चा की। सरकार मराठा आरक्षण पर लगाई गई रोक को हटाने की मांग को लेकर जल्द ही सुप्रीम कोर्ट में जाने वाली है। बैठक में आरक्षण बहाल होने तक मराठा समाज के विद्यार्थियों और युवाओं को तत्काल राहत देने के लिए कौन -कौन से योजनाओं को लागू किया जा सकता है इस बारे में विस्तार से चर्चा हुई। मराठा आरक्षण की मांग को लेकर राज्य के कई जिलों में आंदोलन शुरू है।
मुख्यमंत्री ने आंदोलन के बारे में जानकारी को पवार के साथ साझा किया। सूत्रों के अनुसार पवार ने राज्य में चीनी मिलों को शुरू करने के लिए सरकार की ओर से बैंक गारंटी देने के मुद्दे पर मुख्यमंत्री से चर्चा की है। चीनी मिलों को सरकार की ओर से बैंक गारंटी के लिए राज्य मंत्रिमंडल को मंजूरी की जरूरत है। बैठक में मुख्यमंत्री ने दादर स्थित इंदू मिल में बनने वाले भारतरत्न डॉ. बाबासाहब आंबेडकर स्मारक के शिलान्यास समारोह के आयोजन के बारे में बातचीत की। इससे पहले शुक्रवार को विपक्ष के नेताओं के नाराजगी के बाद सरकार ने स्मारक के शिलान्यास कार्यक्रम को रद्द कर दिया था।
Created On :   20 Sept 2020 3:35 PM IST