नेट के लिए आवेदन और शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि 30 मई तक बढ़ाई

UGC extends the last date for NET application and fee payment till May 30
नेट के लिए आवेदन और शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि 30 मई तक बढ़ाई
यूजीसी नेट के लिए आवेदन और शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि 30 मई तक बढ़ाई

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग की राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (नेट) के लिए ऑनलाइन आवेदन और शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि 30 मई तक बढ़ा दी गई है। यूजीसी के अध्यक्ष एम जगदीश कुमार ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया है कि अभ्यर्थियों के अनुरोध के बाद अंतिम तिथि बढ़ाने का निर्णय लिया गया है। यूजीसी ने इससे पहले आवेदन के लिए अंतिम तिथि 20 मई निर्धारित की थी। राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी यूजीसी नेट परीक्षा वर्ष में दो बार आयोजित करती है। इस परीक्षा के माध्यम से भारतीय विश्वविद्यालयों और कालेजों में सहायक प्रोफेसर और जूनियर रिसर्च फैलोशिप जेआरएफ के लिए अभ्यर्थियों का चयन किया जाता है। यूजीसी नेट दिसंबर 2021 और जून 2022 की परीक्षा 82 विषयों में ऑनलाइन माध्यम से आयोजित की जाएगी। इन दोनों परीक्षाओं के जेआरएफ के स्लॉट का विलय किया गया है, जबकि जेआरएफ के लिए विषयवार और श्रेणीवार आवंटन प्रक्रिया में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

Created On :   24 May 2022 12:02 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story