संक्रमण के खतरे से बेखबर होकर निकल रहे सड़कों पर -नियम तोडऩे वालों से अब तक 21 लाख का जुर्माना वसूला 

Unaware of the danger of infection, a fine of Rs 21 lakh was collected on the roads
संक्रमण के खतरे से बेखबर होकर निकल रहे सड़कों पर -नियम तोडऩे वालों से अब तक 21 लाख का जुर्माना वसूला 
संक्रमण के खतरे से बेखबर होकर निकल रहे सड़कों पर -नियम तोडऩे वालों से अब तक 21 लाख का जुर्माना वसूला 

डिजिटल डेस्क जबलपुर । कोरोना संक्रमण का फैलाव रोकने के लिए जिले में लॉकडाउन लागू किए जाने के बाद भी लोग मनमानी पर उतारू हैं। घर से बाहर निकलने वाले संक्रमण के खतरे से बेखबर होकर घूम-फिर रहे हैं और इस दौरान नियमों की अनदेखी करने वालों के खिलाफ पुलिस द्वारा सख्ती बरती जा रही है। अभी तक नियमों का पालन नहीं करने पर पुलिस द्वारा बीस हजार से अधिक लोगों पर कार्रवाई करते हुए 21 लाख रुपए से अधिक का जुर्माना वसूल किया गया है। 
    सूत्रों के अनुसार कोरोना संक्रमण का फैलाव रोकने के लिए प्रशासन द्वारा लगातार आग्रह कर लोगों से घरों में सुरक्षित रहने की हिदायत दिए जाने के बाद भी लोग घूमने-फिरने के लिए बहाना बनाकर घर से बाहर निकल रहे हैं। इस दौरान ऐसे लोग भी हैं जो कि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं कर रहे हैं और बिना मास्क लगाए घूम रहे हैं, साथ ही दो पहिया वाहनों पर डबल सवारी घूम रहे हैं। इस स्थिति पर रोक लगाने एसपी सिद्धार्थ बहुुगुणा के निर्देश पर जिला पुलिस द्वारा 5 मई से चालानी कार्रवाई शुरू की गयी और बीस दिनों में करीब 21 लाख 7 हजार रुपये की राशि समन शुल्क के रूप में वसूली गयी है। इसके अलावा 2460 लोगों के खिलाफ धारा 188, 269, 270 के तहत मामले दर्ज किए गये हैं। 
 

Created On :   25 May 2020 2:41 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story