पेड़ से टकराई बाइक चाचा-भतीजे घायल

Uncle-nephew injured when bike collided with tree
पेड़ से टकराई बाइक चाचा-भतीजे घायल
पन्ना पेड़ से टकराई बाइक चाचा-भतीजे घायल

डिजिटल डेस्क पन्ना। सामान की खरीददारी के बाद बाइक से अपने घर वापस जा रहे चाचा-भतीजा सडक़ दुर्घटना में घायल हो गये। जिसमें वृद्ध चाचा की हालत गंभीर होने के चलते जिला चिकित्सालय से मेडिकल कॉलेज के लिये रिफर कर दिया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार गत रोज 20 जनवरी को राजू पिता छितारी अहिरवार उम्र 65 वर्ष निवासी छानिन थाना धरमपुर अपने भतीजे राकेश पिता छोटू अहिरवार उम्र 21 वर्ष के साथ बाइक के द्वारा खरीददारी के लिये अजयगढ़ आया हुआ था। जब शाम 4 बजे के करीब वापस अपने गाँव जा रहा था तभीी माड़ा देवी के पास अचानक सडक़ पर जंगली जानवर आ जाने के कारण उसको बचाने के लिए बाइक अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई जिसके कारण वृद्ध राजू के सिर में गंभीर चोट आ गई व वह बेहोश हो गया। वहीं से निकल रहे राहगीर द्वारा एम्बूलेन्स को सूचना देकर दोनों घायलों को जिला चिकित्सालय भिजवाया, जहां पर गंभीर हालत को देखते हुए रीवा मेडिकल कॉलेज रिफर कर दिया गया।

Created On :   22 Jan 2022 12:33 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story