- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- बरगी बाँध का नजारा करने बेकाबू हो...
बरगी बाँध का नजारा करने बेकाबू हो रही भीड़ -पुलिस को लौटाने पड़ रहे वाहन
कैचमेंट एरिया में बारिश थमने से पानी आने की रफ्तार कुछ कम हुई, गेट की ऊँचाई को भी कम किया गया
डिजिटल डेस्क जबलपुर । बरगी बाँध के 13 खुले गेटों में से दो को गुरुवार को बंद कर दिया गया। अब बाँध के 11 गेटों से ही पानी छोड़ा जा रहा है, साथ ही इन गेटों की ऊँचाई को भी कम कर दिया गया है। पहले गेट 2.96 मीटर की ऊँचाई तक खुले थे, अब इनको 1.95 मीटर की ऊँचाई तक ही खोला गया है। कैचमेंट एरिया में बारिश थमते ही बाँध से कम पानी छोडऩे का निर्णय लिया गया।
पुलिस को लौटाने पड़ रहे वाहन
जब से बरगी डैम के गेट खुले हैं तब से यहाँ लोगों का ताँता लगना शुरू हो गया है। लोग गाडिय़ों से बरगी पहुँचने का प्रयास कर रहे हैं। बाँध तक जाने का जुनून ऐसा है कि ये किसी भी तरह पहुँच बनाना चाह रहे हैं। आलम यह है कि गौर के रास्ते बरगी जाने वाले मार्ग पर जाम के हालात बन रहे हैं। पुलिस की खासी तैनाती रहती है, जो यहाँ गौर चौराहे से ही लोगों को रोकने का काम कर रही है। उधर तिलवारा फिर बरगी, बरगी नगर होकर भी जाने वालों की संख्या कम नहीं हैं। बरगी जाने वाले हर छोटे रास्ते पर लोग जुगत लगा रहे हैं। ट्रैफिक व थाना पुलिस दोनों ही प्रयास कर रही हैं कि किसी भी अप्रिय घटना को होने से रोका जा सके।
बाँध में अभी 421.30 मीटर पानी
बाँध में अभी 421.30 मीटर पानी है, दोपहर के वक्त तक कुछ मात्रा ज्यादा थी लेकिन शाम के समय तक घट गई।
बाँध का जल प्रबंध देखने वाले अधिकारियों के अनुसार अभी 3175 घन मीटर प्रति सेकेण्ड की रफ्तार से पानी छोड़ा जा रहा है तो 2250 घन मीटर प्रति सेकेण्ड की रफ्तार से पानी अंदर आ रहा है। इस तरह पानी बाहर जाने और पानी आने की रफ्तार में कोई विशेष अंतर नहीं है। आगे अभी संभावना यही है कि बाँध के जल भराव एरिया में एक बार और तेज बारिश हो सकती है, जिससे बाँध का जल स्तर उच्चतम स्तर तक जा सकता है। इसी हिसाब से बाँध का जल स्तर अभी नियंत्रित किया जा रहा है। बाँध से पानी छोडऩे जाने के बाद नर्मदा के घाटों में जल स्तर अब भी बढ़ा हुआ है। नर्मदा के सभी घाटों में पानी एकदम ऊपर तक है।
Created On :   21 Aug 2020 1:57 PM IST