- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- अनियंत्रित बस नाले में घुसी, 15...
अनियंत्रित बस नाले में घुसी, 15 छात्राएं घायल, चालक बस छोड़कर भागा
डिजिटल डेस्क, नागपुर। बुटीबोरी से नागपुर आ रही एक स्कूल बस वारंगा रोड बुटीबोरी परिसर में हादसे का शिकार हो गई। बस सड़क किनारे नाली में घुसने से पलट गई, जिससे 15 छात्राएं जख्मी हो गईं। जख्मी छात्राओं को बुटीबोरी में निजी अस्पताल में भर्ती किया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई। बस में करीब 40 छात्राएं सवार थीं। सभी छात्राएं नागपुर की लक्ष्मीदेवी धीरन कन्या स्कूल में पढ़ती हैं। घटना के बाद वाहन चालक फरार हो गया।
घायल छात्राओं के नाम
दुर्घटना में जख्मी छात्राओं में जानवी उईके, गौरी धुर्वे, अनन्या सरोज, नंदिनी हांडे, अंजलि वर्णे, गायत्री गायकवाड़, श्वेता बनसोड़, कशिश भिमटे, अनुष्का वादिले, नीतू अंबाडरे, नंदिनी भोजने, खुशी परिहार, कशिश पटले, श्रेया वरखाडे, शिवानी नामुर्ते शामिल हंै। ये छात्राएं जगेश्वर, बोरखेड़ी फाटक, बुटीबोरी, सातगांव, सूतगिरणी, वाकेश्वर, वारंगा गांव क्षेत्र की रहने वाली बताई गई हैं। छात्राएं हर दिन सुबह 6 बजे घर से स्कूल जाने के लिए निकलती हैं और उक्त बस में सफर करती हैं। छात्राएं कक्षा पहली से 7वीं की बताई गई हैं।
अस्पताल में भर्ती किया गया
पुलिस के अनुसार बस क्रमांक एमएच 40 बीजी- 7234 रोजाना की तरह विभिन्न क्षेत्रों से छात्राओं को लेकर सोमवार की सुबह करीब 7 बजे बुटीबोरी से लक्ष्मीदेवी धीरन कन्या स्कूल नागपुर आ रही थी। तभी वारंगा रोड पर अचानक पलट गई, जिससे बस में सवार 15 छात्राएं जख्मी हो गईं। ग्रामीणों की मदद से इन छात्राओं को अस्पताल में भर्ती िकया गया। घटना के बारे में जानकारी मिलने पर बुटीबोरी थाने के पुलिस निरीक्षक आसिफराजा शेख सहयोगियों के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने बस को कब्जे में लिया। घटना के बाद बस चालक श्रीराम शिरोडे निवासी ब्राह्मनी, नागपुर वाहन छोड़कर भाग गया। परिजनों का आरोप है िक बस चालक ठीक से वाहन नहीं चलाता था।
पालकों का आरोप- नशा कर बस चलाते हैं चालक
बुटीबोरी संवाददाता के अनुसार बस अचानक पलटने से छात्राएं घबरा गईं। बस का चालक हादसे के बाद बस छोड़कर फरार हो गया। घटना को लेकर पालकों में काफी रोष है। इसके पहले इस क्षेत्र में सालई ढाबा परिसर में बस दुर्घटनाग्रस्त होने पर सातगांव की एक छात्रा की मौत हो गई थी। पालकों का आरोप है िक इस मार्ग पर चलने वाली कई बसों के चालक नशा करके वाहन चलाते हैं। सोमवार को जो स्कूल बस हादसे का शिकार हुई है, उसका चालक श्रीराम भी नशे में वाहन चला रहा था, जिसके कारण हादसा हुआ। उक्त मामले की जांच बुटीबोरी थाने के पुलिस निरीक्षक आसिफराजा शेख कर रहे हैं। बस चालक समाचार लिखे जाने तक पुलिस की गिरफ्त में नहीं आया था।
चालक को निलंबित करने की मांग
घटना के बाद बुटीबोरी क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ता व शिवसेना तहसील अध्यक्ष तुषार डेरकर जख्मी छात्राओं से मिलने बुटीबोरी के निजी अस्पताल में पहुंचे। उनके साथ परिजन भी मौजूद थे। पालकों ने बस चालक को निलंबित करने की मांग करते हुए कहा है कि इस मामले को स्कूल प्रशासन गंभीरता से ले और कार्रवाई करे। घटना के बारे में स्कूल की प्राचार्य अनिता पाल से संपर्क करने का प्रयास किया गया, लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो सका। वह मोबाइल फोन नहीं उठा रही थीं।
Created On :   3 Dec 2019 11:27 AM IST