- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- भोपाल
- /
- एनबीए के आंदोलनकारियों पर लाठी...
एनबीए के आंदोलनकारियों पर लाठी भांजना एमपी में अघोषित आपातकाल जैसा : कमलनाथ
डिजिटल डेस्क, भोपाल। नर्मदा बचाओ आंदोलन की नेता मेघा पाटकर की गिरफ्तारी पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुये कांग्रेस सांसद कमलनाथ ने कहा कि किसान आंदोलन की तरह डूब प्रभावितों पर भी दमनचक्र चलवाकर शिवराज ने साबित कर दिया है कि एमपी में अघोषित आपातकाल लगा हुआ है।
कमलनाथ ने मंगलवार को कहा कि जब राज्य में सरप्लस बिजली उपलब्ध है, गुजरात में बाढ़ आई हुई है तो गुजरात को पानी की आवश्यकता नहीं है। सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के बावजूद विस्थापन व पुनर्वास का कार्य अभी तक पूर्ण नहीं हुआ है तो फिर सरदार सरोवर बांध में पानी भरने की जल्दी क्या है। कमनलाथ ने कहा कि लाठीचार्ज के बाद कई आंदोलनकारी गायब हैं जिनका कोई अता-पता नहीं चल पा रहा है। अब शिवराज सरकार का दमनचक्र ज्यादा दिन नहीं चलेगा और जनता उनको आगामी चुनावों में सबक सिखा कर रहेगी।
युवा संसद में यह जरूर बताएँ
नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने सीएम शिवराज सिंह चौहान से कहा है कि वे बुधवार को जब युवा संवाद में नौजवान पीढ़ी को भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के 75 वर्ष के इतिहास के बारे में बताएं तो यह जरूर बताएं कि RSS का भारत छोड़ो आंदोलन और आजादी के संघर्ष में क्या योगदान था। श्री सिंह ने सीएम के नाम लिखे खुले पत्र में कहा कि स्वतंत्रता संग्राम का इतिहास का जिक्र करें तो यह भी बताएं कि कांग्रेस पार्टी की और उसके नेताओं की क्या भूमिका थी।उधर, एमपी बीजेपी अध्यक्ष नंदकुमारसिंह चौहान ने मंगलवार को कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि कांग्रेस धीरे धीरे समाप्ति की कगार पर है और आज कांग्रेस आईसीयू में भर्ती है।
Created On :   8 Aug 2017 10:02 PM IST