सी.एम.राइस शिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत छिन्दवाड़ा जिला प्रदेश में एक पाठ्यक्रम में प्रथम और एक पाठ्यक्रम में द्वितीय स्थान पर जिले में 7 हजार 873 शिक्षक नियमित रूप से हो रहे हैं

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
सी.एम.राइस शिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत छिन्दवाड़ा जिला प्रदेश में एक पाठ्यक्रम में प्रथम और एक पाठ्यक्रम में द्वितीय स्थान पर जिले में 7 हजार 873 शिक्षक नियमित रूप से हो रहे हैं

डिजिटल डेस्क, छिन्दवाड़ा। शिक्षकों को उनकी शिक्षण अवधारणायें डिजीटल बनाने और विद्यार्थियों को रोचक व आनंददायक तरीके से पढ़ाने की दृष्टि से वीडियो कक्षायें प्रदान करने के साथ ही स्कूल खुलने के पहले शिक्षकों को अपना कौशल बढ़ाने में मदद करने के उद्देश्य से सी.एम.राइस शिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है। यह कार्यक्रम शिक्षकों में नई विधियों की अवधारणाओं को सीखने में सहायक है। कलेक्टर श्री सौरभ कुमार सुमन के मार्गनिर्देशन में इस कार्यक्रम के अंतर्गत 6 अक्टूबर 2020 की स्थिति में कक्षा एक से 8 तक के लिये निर्धारित "सीखने के प्रतिफल (परिणाम) पर समझ" पाठ्यक्रम में छिन्दवाड़ा जिला जहां प्रदेश में प्रथम स्थान पर है, वहीं "पाठ्य पुस्तकें:शिक्षकों की मित्र" पाठ्यक्रम में छिन्दवाड़ा जिला प्रदेश में व्दितीय स्थान पर हैं जो जिले के लिये उल्लेखनीय उपलब्धि है। इस कार्यक्रम के अंतर्गत जिले के 7 हजार 898 शिक्षकों में से 7 हजार 873 शिक्षक पंजीयन करा चुके है और नियमित रूप से प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। जिला शिक्षा केंद्र के जिला परियोजना समन्वयक श्री जी.एल.साहू ने बताया कि सी.एम.राइस शिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत जिले के विकासखंड अमरवाड़ा में 604, बिछुआ में 530, छिन्दवाड़ा में एक हजार 79, चौरई में 691, हर्रई में 655, जुन्नारदेव में 910, मोहखेड़ में 777, पांढुर्णा में 645, परासिया में 951, सौंसर में 476, तामिया में 555 शिक्षकों ने अपना पंजीयन कराया है और निरंतर प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं।

Created On :   7 Oct 2020 9:56 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story