- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- सिद्धिविनायक मंदिर नहीं पहुंच सके...
सिद्धिविनायक मंदिर नहीं पहुंच सके भाजपा विधायक कदम
डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रदेश में मंदिरों को शुरू करने की मांग को लेकर दादर स्थित सिद्धिविनायक मंदिर में दर्शन के लिए जाने की घोषणा करने वाले भाजपा विधायक राम कदम को मंगलवार को पुलिस ने उन्हें घर में ही नजरबंद कर दिया। इससे नाराज कदम ने खार स्थित अपने घर के इमारत के नीचे पूजा की। उन्होंने मंदिर में जाने की अनुमति नहीं दिए जाने को लेकर राज्य सरकार पर हमला बोला है। कदम ने कहा कि राज्य की अत्याचारी सरकार ने मुझे गिरफ्तार करने के लिए पुलिस को मेरे घर पर क्यों भेजा है?
सरकार को बताना चाहिए कि आखिर मेरा गुनाह क्या है? कदम ने कहा कि बीयर बार खोलने की अनुमति देने वाली सरकार मंदिरों को नहीं खोल सकती है क्या? कदम ने कहा कि अतीत में भी सरकार का हिंदू विरोध पूरे देश ने देखा है। पालघर में साधुओं के हत्याकांड में सरकार के रवैये को देश ने देखा है। इससे पहले सुबह के समय कदम के घर के बाहर पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी थी।
Created On :   18 Aug 2021 9:53 AM IST