- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- युवक ने लगाई फांसी
युवक ने लगाई फांसी
By - Bhaskar Hindi |5 March 2022 8:36 AM IST
पन्ना युवक ने लगाई फांसी
डिजिटल डेस्क, पन्ना। थाना रैपुरा के अंतर्गत २८ वर्षीय युवक ने दमोह रोड पंचवटी धाम के पास ०३ मार्च को दोपहर 11 बजे एक महुआ के पेड पर अज्ञात कारणों के चलते फांसी लगा ली। प्राप्त जानकारी अनुसार कल्लू लोधी पिता शिवराज लोधी 28 वर्ष अपने ननिहाल रैपुरा में रानी अवंती बाई चौक के समीप रहते थे और दरमियानी रात्रि अपने खेत पर फसल की रखवाली करने के लिए पंचवटी धाम के पास गए हुए थे तभी आज सुबह परिजनों ने कल्लू के शव को पेड पर लटका हुआ देखा। जिसकी सूचना परिजनों को दी गई। सूचना पर थाना प्रभारी रैपुरा घनश्याम मिश्रा ने मौके का निरीक्षण कर पंचनामा कार्यवाही कर शव को फंदे से उतारकर शव विच्छेदन गृह भिजवाया। जहां डॉ. एम.एल. चौधरी द्वारा शव का पीएम किया गया। ।
Created On :   5 March 2022 2:04 PM IST
Tags
Next Story