भावांतर योजना के तहत किसानों को मिलेंगे लहसुन और प्याज के उचित दाम 

Under the Bhavnata Yojana, farmers will get the fair price of garlic and onion.
भावांतर योजना के तहत किसानों को मिलेंगे लहसुन और प्याज के उचित दाम 
भावांतर योजना के तहत किसानों को मिलेंगे लहसुन और प्याज के उचित दाम 
हाईलाइट
  • किसानों को उनकी फसलों का उचित दाम दिलाने के लिए अब राज्य सरकार द्वारा प्याज और लहसुन की फसलों का भावांतर योजना में भुगतान होगा जबकि चना
  • मसूर और सरसो की फसलों को मिनिमम सपोर्ट प्राईज पर क्रय किया जाएगा।
  • जिन किसानों ने चना
  • मसूर व सरसो के लिए भावांतर योजना में पंजीयन कराया है उन किसानों के मिनिमत सपोर्ट प्राईज स्कीम हेतु भी पंजीयन वैध रहेंगे तथा उन्हें अलग से पंजीयन नहीं कराना पड़ेगा।
  • मुख्य

डिजिटल डेस्क, भोपाल। किसानों को उनकी फसलों का उचित दाम दिलाने के लिए अब राज्य सरकार द्वारा प्याज और लहसुन की फसलों का भावांतर योजना में भुगतान होगा जबकि चना, मसूर और सरसो की फसलों को मिनिमम सपोर्ट प्राईज पर क्रय किया जाएगा। यह जानकारी शुक्रवार देर शाम मंत्रालय में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मीडिया को दी। इन दोनों योजनाओं को केबिनेट ने भी मंजूरी प्रदान कर दी है। मुख्यमंत्री ने बताया कि वे शनिवार शाम 7 बजे टीवी एवं रेडियो के माध्यम से इन दोनों योजनाओं के बारे में प्रदेश के किसानों को विस्तार से बताएंगे। 

31 मार्च 2018 तक बढ़ी पंजीकरण की तिथि 
मुख्यमंत्री ने बताया कि केंद्र सरकार भी भावांतर योजना लाने वाली है तथा इसके लिए केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में ग्रुप ऑफ मिनिस्टर विचार कर रहा है तथा जल्द ही इस पर निर्णय आएगा। चौहान ने बताया कि जिन किसानों ने चना, मसूर व सरसो के लिए भावांतर योजना में पंजीयन कराया है उन किसानों के मिनिमत सपोर्ट प्राईज स्कीम हेतु भी पंजीयन वैध रहेंगे तथा उन्हें अलग से पंजीयन नहीं कराना पड़ेगा। जिन किसानों ने पंजीयन नहीं कराया है उन्हें 31 मार्च 2018 तक पंजीयन कराने का समय दिया जाएगा। चौहान नें बताया कि मुख्यमंत्री कृषक समृध्दि योजना के तहत किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य के अलावा अलग से गेंहू पर 265 रुपये और धान पर 200 रुपये भी दिए जाएंगे।

Created On :   23 March 2018 11:07 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story