शांति समिति की बैठक सम्पन्न

Under the chairmanship of Collector Sanjay Kumar Mishra
शांति समिति की बैठक सम्पन्न
पन्ना शांति समिति की बैठक सम्पन्न

डिजिटल डेस्क, पन्ना। कलेक्टर संजय कुमार मिश्र की अध्यक्षता में सोमवार को कलेक्टर कार्यालय के सभागार में शांति समिति की बैठक हुई। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक धर्मराज मीणा, अपर कलेक्टर जे.पी. धुर्वे, सांसद प्रतिनिधि तारेन्द्र पाठक सहित सतानंद गौतम, संबंधित अधिकारी और शांति समिति के सदस्यगण उपस्थित थे। बैठक के अवसर पर 17 मार्च को होलिका दहन, 18 मार्च को होली, 10 अप्रैल को रामनवमी और 14 अप्रैल को महावीर जयंती का त्यौहार शांति और सौहाद्र्रपूर्ण तरीके से मनाने के लिए चर्चा की गई। कलेक्टर श्री मिश्र ने कहा कि ध्वनि विस्तारक यंत्रों के उपयोग पर प्रतिबंध रहेगा। विशेष परिस्थिति में सक्षम प्राधिकारी की अनुमति से इसका उपयोग किया जा सकता है। उन्होंने पानी बचाने के सामूहिक उत्तरदायित्व और जिम्मेदारी के साथ सूखी और फूलोंं की होली खेलने की अपील की। कलेक्टर श्री मिश्र ने कहा कि इस बात का विशेष ध्यान रखा जाए कि चौराहों और सडक के किनारे तथा बिजली के तार के नीचे होलिका दहन न हो। विद्युत विभाग द्वारा यह भी सुनिश्चित किया जाए कि बिजली के तार कटे न हों एवं कार्यक्रम के आयोजन के लिए विधिवत विद्युत कनेक्शन लिया गया हो। सभी आयोजक संबंधित थाने में वांछित जानकारी प्रस्तुत करें और समिति सदस्य भी अपने उत्तरदायित्व का जिम्मेदारीपूर्वक निर्वहन करें। 
अभियान चलाकर दुकानों का करें निरीक्षण
कलेक्टर श्री मिश्र ने कहा कि खाद्य एवं औषधि प्रशासन, नगरपालिका और तहसीलदार की संयुक्त टीम द्वारा अभियान चलाकर दुकानों का निरीक्षण किया जाए। रसायनयुक्त रंग अथवा पुराना स्टॉक पाए जाने पर संबंधित के विरूद्ध कार्यवाही सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि मंदिर में होली खेलने के लिए पहुंचने वाली महिलाओं की सुरक्षा के लिए महिला आरक्षक एवं वालंटियर की तैनाती करें। धार्मिक स्थानों पर अश्लील और फूहड गानों पर संबंधित व्यक्ति के विरूद्ध कार्यवाही की जाएगी। कलेक्टर ने फायर ब्रिगेड और पानी के टैंकर एवं साफ.-सफाई की व्यवस्था सहित आवारा पशुओं को कांजी हाउस में शिफ्ट करने के निर्देश भी दिए।
अवैध चंदा वसूली पर होगी कार्यवाही
कलेक्टर ने कहा कि होली त्यौहार के लिए अवैध चंदा वसूली करने पर संबंधित व्यक्ति के विरूद्ध कार्यवाही की जाएगी। कण्ट्रोल रूम में डॉक्टर और नर्स की तैनाती, जबरन रंग डालने की प्रवृत्ति से बचने और संबंधित अधिकारियों को जिम्मेदारीपूर्वक दायित्व निर्वहन के निर्देश भी दिए। पुलिस अधीक्षक धर्मराज मीणा ने कहा कि शांति समिति के सदस्य किसी भी अप्रिय घटना पर त्वरित सूचना दें। उन्होंने कहा कि लापरवाहीपूर्वक ड्राईविंग करने वालों के विरूद्ध भी सख्ती से कार्यवाही की जाएगी। ड्राइविंग के दौरान अल्कोहल का सेवन पाए जाने पर चालक का लाइसेंस निरस्त करने की कार्यवाही की जाएगी। प्राथमिक और सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर जरूरी व्यवस्थाए गेहूं की फसल को आग से बचाने, सोशल मीडिया की अफवाहों से बचने तथा रात्रि 12 बजे के पहले अनिवार्य रूप से होलिका दहन करने के लिए कहा। बेहतर कानून व्यवस्था में सहयोग के लिए भी अपील की गई।

Created On :   15 March 2022 2:29 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story