महा वैक्सिनेशन अभियान के अंतर्गत 24 जून को शहरी क्षेत्र खण्डवा में व ग्रामीण क्षेत्र में होगा!

Under the Maha Vaccination Campaign, on June 24, the urban area will be in Khandwa and in the rural area!
महा वैक्सिनेशन अभियान के अंतर्गत 24 जून को शहरी क्षेत्र खण्डवा में व ग्रामीण क्षेत्र में होगा!
महा वैक्सिनेशन अभियान के अंतर्गत 24 जून को शहरी क्षेत्र खण्डवा में व ग्रामीण क्षेत्र में होगा!

डिजिटल डेस्क | खण्डवा 21 जून से 30 जून तक चलाये जाने वाले कोविड वैक्सिनेशन महअभियान के तहत् 23 जून को शहरी क्षेत्र खण्डवा शहर व ग्रामीण क्षेत्र में वैक्सिनेशन किया जायेगा। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. डी.एस. चौहान ने बताया कि जिला प्रषासन, सामाजिक संस्था, स्वयंसेवी संस्थाओं और जनप्रतिनिधि तथा गणमान्य नागरिक अन्य विभाग के सहयोग से चलाये जा रहे इस अभियान में 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के नागरिको को कोविड का टीका लगाया जा रहा है।

24 जून को खण्डवा शहर में 25 स्थानों पर होगा वैक्सिनेशन सरोजनी नायडु वॉर्ड क्रमांक 11 में सीटी स्कूल गुलमोहर कॉलोनी, महालक्ष्मी माता वॉर्ड क्रमांक 35 में नार्मदीय ब्राम्हण समाज धर्मशाला, लाल बहादुर शास्त्री वॉर्ड क्रमांक 48 में स्कॉलर डेन स्कूल, अमरशहीद अशफाउल्लाह वॉर्ड क्रमांक 46 में कुरैषी इमाम बाड़ा, हजरत खान शाहवली वॉर्ड क्रमांक 36 में शासकीय माध्यमिक विद्यालय खानषाहवली, दादाजी वार्ड क्र 27 ठक्कर बप्पा शाला, संत रैदास वॉर्ड क्रमांक 10 में संत थॉमस संतोषी माता वॉर्ड क्रमांक 32 में विपणन संघ कार्यालय इंदौर नाका, स्कुल, गणेष गंज वॉर्ड क्रमांक 1 में फुलमाली धर्मशाला, कुण्डलेष्वर वॉर्ड क्रमांक 24 में दषोरे धर्मशाला, सरोजनी नायडु वॉर्ड क्रमांक 11 में कन्या शाला सरोजनी नायडु, सुरजकुण्ड वॉर्ड क्रमांक 3 में लोक सेवा केन्द्र इंदिरा चौक, श्यामाप्रसाद मुखर्जी वॉर्ड क्र. 23 में नगर निगम कार्यालय, हाटकेष्वर वार्ड वार्ड 22 लायंस क्लब खंडवा, सांईराम नगर वार्ड क्र. 8 शास. मा. शाला रामनगर, श्री नीलकंठेष्वर वार्ड क्र. 4 न्यू लाईफ हॉस्पिटल अवस्थी चौक़, पं. दीनदयाल उपाध्ययाय वार्ड क्र. 21 पार्वती धर्मशाला रेल्वे स्टेशन के सामने, दादाजी वार्ड क्र. 27 सरस्वती शिशु मंदिर, स्वामी विवेकानंद वार्ड क्र. 34 जनता स्कूल, सिंधी धर्मशाला, नेता जी सुभाषचंद्र वार्ड क्र. 49 दादाजी मैरेज गार्डन, जयप्रकाश नारायण वार्ड आईटीआई मानफोर्ट भंडारिया रोड़ प्रेमचंद वार्ड सब्जी मंडी पंधाना रोड़, तथा जिला चिकित्सालय के ब्लॉक बी-1, बी-2 और बी-3 में 23 जून को कोविड टीकाकरण किया जायेगा।

Created On :   24 Jun 2021 11:07 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story