अन्नोत्सव का आयोजन आज

Under the Public Distribution System, Anna Utsav will be organized in the district on 7th February
अन्नोत्सव का आयोजन आज
पन्ना अन्नोत्सव का आयोजन आज

 डिजिटल डेस्क  पन्ना। सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अंतर्गत जिले में ७ फरवरी को अन्न उत्सव का आयोजन किया जायेगा। उत्सव में नि:शुल्क खाद्य सामग्री वितरण दुकान पर नियुक्त पंचायत सचिव, रोजगार सहायक नोड्ल अधिकारी की बायोमैट्रिक उपस्थिति में स्थानीय जन प्रतिनिधि एवं सर्तकता समिति सदस्यों की उपस्थिति में किया जायेगा। समस्त शासकीय उचित मूल्य की दुकान विक्रेताओ को निर्देश दिये गये है ०७ फरवरी को नियुक्त नोड्ल अधिकारियो एवं स्थानीय जन प्रतिनिधियो एवं सतर्कता समितियों की उपस्थिति में अन्न उत्सव का आयोजन करेगे। संबंधित नोड्ल अधिकारी दुकान की पीओएस मशीन में अपनी बायोमैट्रिक उपस्थिति देने के साथ ही दुकान क्षेत्र के पात्र उपभक्ताओं को राशन सामग्री का वितरण समक्ष में कराने के साथ राशन वितरण के संबंध में दुकान क्षेत्र के पात्र उपभोक्तओं से संलग्न प्रा्ररूप में फीड बैक लेकर संबंधित सीएमओ को सौपेगे। जिला आपूर्ति अधिकारी द्वारा सम्पूर्ण कार्यवाही की जानकारी व प्रतिवेदन भोपाल मुख्यालय भेजा जायेगा।  

Created On :   7 Feb 2022 11:22 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story