- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सिवनी
- /
- सिवनी: वन्यप्राणी संरक्षण सप्ताह...
सिवनी: वन्यप्राणी संरक्षण सप्ताह अंतर्गत छात्रों को रूनीझूनी नेचर ट्रैल का भ्रमण कराया गया
डिजिटल डेस्क, सिवनी। सिवनी मुख्य वन संरक्षक एवं क्षेत्र संचालक पेंच टाइगर रिजर्व सिवनी विक्रम सिंह परिहार जानकारी देते हुए बताया कि 1 से 7 अक्टूबर तक आयोजित वन्यप्राणी संरक्षण सप्ताह 20 का समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह बुधवार 7 अक्टूबर 20 को पेंच टाइगर रिजर्व के कर्माझिरी में आयोजित किया गया। वन्यप्राणी संरक्षण सप्ताह के अंतर्गत पेंच टाइगर रिजर्व के अंतर्गत बफर परिक्षेत्रों के अंतर्गत स्कूलों में चित्रकला, मूर्तिकला एवं कविता पाठ प्रतियोगिता का ऑनलाईन आयोजन किया गया। जिसमें स्कूली विद्यार्थियों ने उत्साह पूर्वक भाग लिया। समापन के अवसर पर कोरोना वायरस संक्रमण के वर्तमान परिपेक्ष्य के मद्देनजर समस्त विजयी प्रतिभागियों का तापमान का परीक्षण कर उनके हाथों को सेनेटाईज किया गया। समस्त प्रतिभागियों को मास्क एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए वाहनों पर पार्क भ्रमण कराया गया। पार्क भ्रमण के दौरान चीतल, सांभर इत्यादि वन्यप्राणियों के अतिरिक्त विभिन्न प्रकार के पक्षियों को भी देखा। पार्क भ्रमण के पश्चात् प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। सही उत्तर देने वाले प्रतिभागी को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इसके पश्चात् समस्त प्रतिभागियों को सोशल डिस्टेंडिंग का पालन करते हुए भोजन कराया गया। भोजन के पश्चात दोपहर बाद कर्माझिरी के पास स्थित रूनीझूनी नेचर ट्रैल पर भ्रमण कराया गया। इस हेतु 04 ग्रुप बनाये गये। समस्त प्रतिभागियों को नेचरलिस्ट गाईड के साथ-साथ क्षेत्र संचालक एवं उप संचालक द्वारा कोविड की गाईड लाईन का पालन करते हुए वन एवं वन्यप्राणियों के बारे में जानकारियां दी गई तथा उनकी शंकाओं का समाधान किया। नेचर ट्रैल के भ्रमण के दौरान नर एवं मादा बाघ के पगमार्ग एवं अन्य वन्यप्राणियों के पगमार्क भी दिखे जिनकी भी जानकारी सभी को दी गयी। भ्रमण के पश्चात् परिक्षेत्र स्तर पर आयोजित प्रतियोगिता में 38 विजयी प्रतिभागियों को मुख्य वन संरक्षक एवं क्षेत्र संचालक श्री विक्रमसिंह परिहार एवं उप संचालक श्री एम.बी.सिरसैया पेंच टाइगर रिजर्व, सिवनी द्वारा पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया। इन 38 विजयी प्रतिभागियों में से जिलास्तर पर चयन कर उन्हें भी पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर सहायक वन संरक्षक सिवनी क्षेत्र श्री बसंत पिछोड़े, सहायक वनसंरक्षक छिंदवाड़ा क्षेत्र श्रीमती भारती ठाकरे, अधीक्षक पेंच मोगली अभयारण्य श्री आशीष पाण्डे, परिक्षेत्र अधिकारी कर्माझिरी श्री आशीष खोब्रागढ़े, परिक्षेत्र अधिकारी कुरई श्री अजय सागर, परिक्षेत्र अधिकारी रूखड़ श्री शिवकुमार गुर्जर, परिक्षेत्र अधिकारी अरी श्री अजय वहाने, परिक्षेत्र अधिकारी घाटकोहका श्री विवेक नाग, परिक्षेत्र अधिकारी खमारपानी श्री ईश्वरी प्रसाद उइके, परिक्षेत्र अधिकारी खवासा श्री नीरज बिसेन, नेचरलिस्ट, गाईड उपस्थित रहे।
Created On :   9 Oct 2020 2:20 PM IST