साधारण मरीज समझ विक्टोरिया में बुजुर्ग को किया भर्ती, रिपोर्ट आने पर निकला कोरोना पाँजिटिव

Understanding ordinary patient admitted to elderly in Victoria, corona positive came out after report
 साधारण मरीज समझ विक्टोरिया में बुजुर्ग को किया भर्ती, रिपोर्ट आने पर निकला कोरोना पाँजिटिव
 साधारण मरीज समझ विक्टोरिया में बुजुर्ग को किया भर्ती, रिपोर्ट आने पर निकला कोरोना पाँजिटिव

डिजिटल डेस्क  जबलपुर । सीएम हैल्प लाइन में हुई शिकायत के बाद स्वास्थ्य अमले विक्टोरिया में आम मरीज मानकर भर्ती किए गए बुजुर्ग को जब तवज्जो दी तो जाँच में वह कोरोना पॉजिटिव निकला। 24 घंटे बीतने के बाद भी उनके कांटेक्ट का पता नहीं चलने से यह माना जा रहा है कि पूर्व में जो सराफा कारोबारी व उसके कर्मचारी संक्रमित हुए थे संभवत: उन्हीं के किसी कांटेक्ट से यह वायरस सुरेंद्र सोनी तक पहुँचा है। 
गंभीर नहीं रहे डॉक्टर 7 जानकारी के अनुसार बुजुर्ग सुरेंद्र 10 अप्रैल को विक्टोरिया में दस्त व सर्दी-बुखार  की शिकायत पर इलाज कराने पहुँचे थे, उन्हें डॉक्टर ने 5 नंबर वार्ड में भर्ती कराया, जहाँ पहले से ही दूसरे मरीज भी थे। दूसरे दिन 11 अप्रैल को उनके बेटे ने पिता का इलाज नहीं होने की शिकायत सीएम हैल्प लाइन में की। शिकायत की जानकारी मिलने के बाद स्वास्थ्य अमला हरकत में आया और उन्हें प्राइवेट वार्ड में बनाए गए आइसोलेशन सेंटर में रखा गया। सैंपल जाँच में उनके पॉजिटिव आने के बाद यह 5 नंबर वार्ड में उनके संपर्क में रहे लोगों के बारे में कोई जानकारी नहीं ली गई। एक ओर जहाँ प्रशासन कम्युनिटी स्प्रेड की संभावनाओं पर आम जनता के बीच से ज्यादा से ज्यादा सैंपल लेने की जानकारी दे रहा है, वहीं लक्षण होने के बाद भी विक्टोरिया के डॉक्टरों द्वारा उसे साधारण मरीज मानकर आम वार्ड में भर्ती करना लापरवाही ही माना जाएगा। एक ओर सराफा को पहले से ही कंटेंनमेंट एरिया घोषित किया गया था, वहाँ घर-घर लोगों के स्वास्थ्य की जानकारी लेने सर्वे करने का दावा हुआ, लेकिन इसके बाद भी सुरेंद्र सोनी इस जाँच में कैसे छूटे यह जाँच का विषय है। 
सीएमएचओ का नहीं उठता फोन   संबंध में सीएमएचओ डॉ. मनीष मिश्रा से वस्तु स्थिति जानने की कोशिश की गई लेकिन पहले की तरह उनका फोन रिसीव नहीं हुआ। प्रशासन तक पहले भी यह शिकायत पहुँची है कि सीएमएचओ इस आपदा की घड़ी में स्वास्थ्य विभाग की गतिविधियों को आम जनता तक नहीं पहुँचाना चाहते जिसके चलते वे मीडिया के फोन नहीं उठाते हैं। 
सुरेंद्र सोनी, गुहा के िखलाफ प्रकरण दर्ज7 कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित सराफा बाजार दरहाई निवासी 70 वर्षीय सुरेंद्र सोनी के कोविड-19 पॉजिटिव पाए जाने के बाद जाँच पड़ताल करते हुए उनके पुत्रों विकास एवं आकाश सोनी के खिलाफ संक्रमण फैलाने की आशंका के मद््देनजर मामला दर्ज किया गया है। इसी प्रकार गोरखपुर थाने में कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए रामपुर संकल्प होम्स निवासी ओए गुहा के खिलाफ धारा 188, 269, व 270 के तहत मामला दर्ज किया गया है।

Created On :   14 April 2020 2:52 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story