वर्चुअल रोजगार मेले के माध्यम से रोजगार के लिए बेरोजगार युवा कर सकेंगे कंपनियों से सीधा सम्पर्क!

Unemployed youth will be able to have direct contact with companies for employment through virtual employment fair!
वर्चुअल रोजगार मेले के माध्यम से रोजगार के लिए बेरोजगार युवा कर सकेंगे कंपनियों से सीधा सम्पर्क!
वर्चुअल रोजगार मेले के माध्यम से रोजगार के लिए बेरोजगार युवा कर सकेंगे कंपनियों से सीधा सम्पर्क!

डिजिटल डेस्क | शाजापुर कोरोना वायरस कोविड-19 जैसी महामारी के समय में युवाओं को बेहतर और सरल रूप से रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के लिए कलेक्टर श्री दिनेश जैन के निर्देशानुसार जिला रोजगार कार्यालय के तत्वावधान में 29 जुलाई 2021 को वर्चुअल रोजगार मेले का आयोजन किया जायेगा। वर्चुअल रोजगार मेले में मुंद्रा सोलर पीवी लिमिटेड ग्राम वंध गुजरात कंपनी मशीन आपरेटर पदों के लिए सक्षात्कार लेकर चयन करेंगी। वर्चुअल रोजगार मेले मे शाजापुर जिले के आवेदक 12 वी, आईटीआई, उत्तीर्ण एवं 18 से 28 वर्ष तक के आयु के आवेदक उक्त कम्पनी के द्वारा दूरभाष अथवा ऑनलाईन वर्चुअल लिंक https://qrgo.page.link/KBDXt पर डाटा अपलोड कर दूसरी लिंक https://qrgo.page.link/YnFwo से रोजगार मेले में वर्चुअल सम्मिलित हो सकते हैं।

चयन के लिए मुंद्रा सोलर पीवी लिमिटेड ग्राम वंध गुजरात के लिए श्री करूणेश महोर मो.नं. 7620623372, 07342525605 पर चर्चा कर साक्षात्कार दे सकते हैं। इसके साथ ही लिंक https://qrgo.page.link/YnFwo पर उपलब्ध क्यू आर कोड पर स्केन कर सम्मिलित हो कर सक्षात्कार दे सकते हैं। सक्षात्कार समय प्रातः 10.30 बजे से 03 बजे तक रहेगा। अधिक से अधिक संख्या मे आवेदक वर्चुअल रोजगार मेले का लाभ लेकर उपरोक्त लिंक पर क्लिक कर या मोबाईल नम्बर पर चर्चा कर रोजगार प्राप्त कर सकते हे। अधिक जानकारी हेतु हेल्पलाईन नम्बर 07364-227640 पर सम्पर्क कर सकते है।

Created On :   28 July 2021 8:42 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story