- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- अज्ञात ट्रक की टक्कर से बाइक सवार...
अज्ञात ट्रक की टक्कर से बाइक सवार महिला व दो बच्चों की मौत
डिजिटल डेस्क जबलपुर । पनागर थाना क्षेत्र में ग्राम बरोंदा तिराहे के पास रात 8 बजे के करीब पत्नी और 2 बच्चों को लेकर जा रहे बाइक सवार को किसी अज्ञात ट्रक ने टक्कर मार दी। वाहन की टक्कर लगने से पति-पत्नी और दोनों बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुँची 108 एम्बुलेंस से सभी को इलाज के लिए मेडिकल पहुँचाया गया जहाँ चिकित्सकों ने महिला व दोनों बच्चों को मृत घोषित कर दिया वहीं पति की हालत नाजुक बताई जा रही है। उधर पुलिस टक्कर मारने वाले ट्रक की पतासाजी में जुटी है। सूत्रों के अनुसार बरोंदा तिराहे पर हुए दर्दनाक हादसे की सूचना पाकर मौके पर पहुँची पुलिस द्वारा 108 एम्बुलेंस में संपर्क किए जाने पर पता चला कि गोसलपुर के ग्राम जुझारी निवासी अमर पटैल अपनी बाइक क्रमांक एमपी 20 एनएन 9174 से पत्नी नंदनी पटैल उम्र 28 वर्ष के साथ बेटा अंशु पटैल उम्र 3 वर्ष एवं बेटी अंशिका पटैल उम्र 5 वर्ष को लेकर अपनी ससुराल खजरी खिरिया के पास स्थित जुनवानी गाँव में महेन्द्र पटेल के घर जा रहे थे। तिराहे के पास सिहोरा की ओर से आ रहे ट्रक ने पीछे बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर लगने से सभी बाइक से उछलकर दूर गिरे और उनके सिर व हाथ, पैर में गंभीर चोटें आईं थीं। हादसे के दौरान वहाँ से गुजर रहे राहगीरों ने तत्काल 108 एम्बुलेंस व थाने में सूचना दी। सूचना पाकर एम्बुलेंस मौके पर पहुँची और सभी घायलों को इलाज के लिए मेडिकल अस्पताल पहुँचाया जहाँ पत्नी नंदनी, बेटी अंशिका व बेटा अंशु को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस के अनुसार घायल पति अमर पटैल की हालत भी नाजुक बताई जा रही है।
पहचान करने में हुई परेशानी - घटना की सूचना लगने पर पनागर पुलिस मौके पर पहुँची लेकिन वहाँ उसे कोई जानकारी नहीं लगी न ही थाने में कोई रिपोर्ट दर्ज कराने पहुँचा जिसके कारण पनागर पुलिस को घटना किसके साथ हुई इसकी जानकारी जुटाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। थाने से एक कर्मचारी को मेडिकल पहुँचाया गया तब कहीं जाकर यह पता चला कि हादसा किसके साथ हुआ और कितनी जानें गईं।
बड़ी संख्या में जमा हुई भीड़- हादसे के बाद घटना स्थल पर लोगों की भीड़ जमा हो गयी और सभी टक्कर मारने वाले वाहन की जानकारी जुटाने में लगे रहे लेकिन लॉकडाउन के कारण तिराहे पर सन्नाटा था जिसके कारण यह ज्ञात नहीं हो सका कि टक्कर मारने वाले ट्रक का नंबर क्या था। वहीं दर्दनाक हादसे को लेकर ग्रामीण आक्रोशित थे।
इनका कहना है
बरोंदा तिराहे पर हुए हादसे में महिला व दो बच्चों की मौत हुई है वहीं बाइक चालक गंभीर रूप से घायल है। वहीं टक्कर मारने वाले अज्ञात ट्रक की पतासाजी के लिए टोल नाकों व आसपास के थानों में सूचना भेजी गयी है।
आरके सोनी, टीआई पनागर
Created On :   22 May 2020 2:29 PM IST