- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- केंद्रीय मंत्री गडकरी ने कहा- सुपर...
केंद्रीय मंत्री गडकरी ने कहा- सुपर स्पेशलिटी में बोन मेरो ट्रांसप्लांट की सुविधा
डिजिटल डेस्क, नागपुर. सिकलसेल व थैलेसीमिया के उपचार के लिए आवश्यक बोन मेरो ट्रांसप्लांट की सुविधा सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में उपलब्ध कराई जाएगी। केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितीन गडकरी ने कहा है कि स्वास्थ्य उपचार सेवा सस्ती और सुलभ होनी चाहिए। शनिवार को वरिष्ठ नागरिक व दिव्यांगों को सहायता सामग्री के वितरण कार्यक्रम में गडकरी बोल रहे थे। कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस प्रमुखता से उपस्थित थे। कार्यक्रम का आयोजन डॉ.पंजाबराव देशमुख कृषि विद्यापीठ होस्टल मैदान काचीपुरा चौक में किया गया था।
दिव्यांग पार्क में विश्व स्तरीय सुविधाएं
दक्षिण-पश्चिम व पश्चिम नागपुर विधानसभा क्षेत्र के जरुरतमंद नागरिकों को नि:शुल्क उपकरण वितरण किया गया। कार्यक्रम में भाजपा के शहर अध्यक्ष प्रवीण दटके, विधायक मोहन मते, विकास कुंभारे, परिणय फुके, सुधाकर देशमुख, नाना शामकुले, अनिल सोले, गिरीश व्यास, संजय भेंडे , मनपा आयुक्त राधाकृष्ष्णन बी., जिलाधिकारी विपीन इटनकर, नासुप्र सभापति मनोज सूर्यवंशी उपस्थित थे। गडकरी ने कहा कि पूर्व विदर्भ के नागपुर, चंद्रपुर, गड़चिरोली, वर्धा व भंडारा जिले में बड़े पैमाने पर सिकलसेल व थैलेसीमिया के मरीज हैं। वरिष्ठ नागरिकों व दिव्यांगों की सेवा के लिए दत्ता मेघे की अध्यक्षता में एक संगठन कार्य कर रहा है। वरिष्ठ नागरिकों के नि:शुल्क पर्यटन के लिए 2 बसों की सुविधा उपलब्ध है। पूर्व नागपुर में दिव्यांग पार्क बनाया जा रहा है। दिव्यांग पार्क में विश्व स्तर की सभी सुविधाएं उपलब्ध रहेंगी।
वरिष्ठ नागरिक समाज के वैभव : फडणवीस
उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि वरिष्ठ नागरिक समाज के वैभव हैं। उन्हें उत्तम व आनंदमय जीवन मिलना चाहिए। वरिष्ठ नागरिकों व दिव्यांगाें के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विविध योजनाएं लागू की हैं। उनमें वयोश्री योजना शामिल है। दिव्यांग व वरिष्ठ नागरिकों को विविध सामग्रियां व उपकरण नि:शुल्क दिए जा रहे हैं। शहर में इस योजना पर गडकरी ध्यान दे रहे हैं। कार्यक्रम में पूर्व नगरसेवक बाल्या बोरकर का सत्कार किया गया।
Created On :   25 Sept 2022 5:19 PM IST